मनोरंजन

दबंगी दिखा बॉलीवुड को करेंगे खत्म!

Share
दबंगी दिखा बॉलीवुड को करेंगे खत्म!
लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ दोनों ही बॉक्स आफ़िस की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं। खास कर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट का अभियान चला रहे लोग इस काम में अपनी फतह मान कर अब आगे बढ़ चुके हैं। उनका अगला शिकार ‘दोबारा’ हुई लगती है जिसने पहले दिन सामान्य से भी कम कमाई की। इसके निर्देशक अनुराग कश्यप और इसकी नायिका तापसी पन्नू बायकॉट अभियान के निशाने पर हैं। दोनों को ही कथित ‘लिबरल गैंग’ का सदस्य माना जाता है। परदे से उलझती ज़िंदगी हुआ यह कि आमिर खान ने असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपए दान दिए। इसके बाद उन्हें गुवाहाटी में स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होना था और उसके अगले दिन अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को दिखानी थी। मगर बाकी देश में आमिर खान और उनकी फिल्म को लेकर भाजपा के लोग जिस तरह के विचार प्रकट कर रहे थे, उससे मामला उलट गया। अचानक हिमंत बिस्व सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि आमिर खान यहां आना चाहते थे और उन्होंने मुझसे बात भी की थी। लेकिन क्योंकि इस बार हम पूरा फोकस स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के महत्व और तिरंगा अभियान पर रखना चाहते हैं, इसलिए मैंने आमिर खान से गुवाहाटी आने का प्रोग्राम स्थगित करने का अनुरोध किया है और उनसे स्वतंत्रता दिवस के बाद आने को कहा है। बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से कहा कि आमिर खान से फोन पर उनकी बात होती रहती है, इसलिए जब भी मैं उनसे कहूंगा वे असम आएंगे। बहरहाल, स्वाधीनता दिवस के चार दिन बाद तक आमिर गुवाहाटी नहीं पहुंचे थे। इस बीच उनकी ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ दोनों ही बॉक्स आफ़िस की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं और ज्यादातर स्क्रीनों से उन्हें उतारा जा रहा है। खास कर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट का अभियान चला रहे लोग इस काम में अपनी फतह मान कर अब आगे बढ़ चुके हैं। उन पर रिलीज हो चुकी या होने जा रही कुछ अन्य फिल्मों को भी फ्लॉप कराने की महती जिम्मेदारी आन पड़ी है। Read also दूसरी बार, नौ किरदार उनका अगला शिकार ‘दोबारा’ हुई लगती है जिसने पहले दिन सामान्य से भी कम कमाई की। इसके निर्देशक अनुराग कश्यप और इसकी नायिका तापसी पन्नू बायकॉट अभियान के निशाने पर हैं। दोनों को ही कथित ‘लिबरल गैंग’ का सदस्य माना जाता है। हाल में अनुराग कश्यप ने कहा था कि फिल्में पिटने की एक बड़ी वजह यह है कि लोगों के पास पैसे ही नहीं हैं, आप खाने-पीने की मामूली चीजों पर भी जीएसटी लगा देंगे तो लोगों की जेब में पैसा कैसे बचेगा? लगता है कि इस कथन का अनुराग कश्यप को प्रसाद मिल गया है। ‘दोबारा’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी आमिर खान की तारीफ की थी। मगर अर्जुन कपूर तो कई कदम आगे बढ़ गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हमने इस बारे में चुप रह कर गलती की। इंडस्ट्री के लोग सोचते हैं कि उनके लिए उनका काम ही बोलेगा, मगर ट्रोल करने वालों ने तो आदत ही बना ली है।‘ मगर इससे भी बड़ा कमाल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने किया। उन्होंने अर्जुन कपूर की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता को धमकाना ठीक नहीं है और लोगों को धमकाने की बजाय अर्जुन कपूर को अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह सवाल भी किया कि ‘अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म को टारगेट करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिमायती कलाकार अपने बायकॉट पर जनता को धमकाते क्यों हैं?’ Read also फ़िल्मों के मुहावरों और कलाकारों की जिंदगी मध्यप्रदेश के इन मंत्री जी की प्रतिक्रिया देख कर लगता नहीं कि हिमंत बिस्व सरमा आमिर खान को जल्दी गुवाहाटी बुलाने वाले हैं। वैसे अभी भी कुछ फिल्म समीक्षक दावा कर रहे हैं कि अगर ये फिल्में दमदार होतीं तो बायकॉट की अपीलों का इतना असर नहीं होता। रिलायंस समूह की कंपनी वायकॉम18 स्टूडियो ने तो बाकायदा इस खबर का खंडन किया कि वितरक ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पिटने पर नुक्सान का हर्जाना मांग रहे हैं। कंपनी ने कहा कि इसका वितरण उसने खुद किया है और कोई बाहरी वितरक नहीं है। बल्कि उसने इस फिल्म से भारी नुक्सान होने की बात को भी गलत बताया। उसके मुताबिक इस फिल्म ने पहले चार दिनों में देश में 46 करोड़ और विदेशों में 39 करोड़ की कमाई की और अभी इसे चीन में रिलीज किया जाना बाकी है जहां आमिर खान बेहद लोकप्रिय हैं। फिर भी, मौजूदा संकेतों से साफ है कि जो फिल्में भविष्य में रिलीज होंगी उनके निर्माताओं को भी कमर कस लेनी चाहिए।
Tags :
Published

और पढ़ें