राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मिरर सेल्फी में शर्टलेस होकर ईशान खट्टर ने दिखाए एब्स

मुंबई। एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने अपनी शर्टलेस (Shirtless) फोटो शेयर (Photo Share) की, जिसमें वह एब्स फ्लॉन्ट (Abs Flaunt) करते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) पर ईशान ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट (Mirror Selfie Post) की। फोटो में वह ब्लैक कलर (Black Color) की पैंट (Pants) में पोज देते हुए कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट (Workfront) की बात करें तो, ईशान जल्द ही 1971 के युद्ध पर आधारित ‘पिप्पा’ में दिखाई देंगे। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेंयुली और सोनी राजदान भी हैं। 

ये भी पढ़ें- http://बेंगलुरु ने दिल्ली को दिया 175 का लक्ष्य

मार्च में फिल्म के निमार्ताओं ने एक बयान जारी किया था कि ‘पिप्पा’ ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि, रिलीज की तारीख अभी भी स्पष्ट नहीं है। ईशान निकोल किडमैन के साथ ‘द परफेक्ट कपल’ में भी नजर आएंगे। यह नेटफ्लिक्स के लिए एक लिमिटेड सीरीज है। बॉलीवुड एक्टर ‘द परफेक्ट कपल’ में दूल्हे के सबसे अच्छे दोस्त शूटर दिवाल की भूमिका निभाएंगे। ‘द परफेक्ट कपल’ में लिव श्राइबर, डकोटा फैनिंग और अन्य कलाकार भी हैं। ईशान इससे पहले मीरा नायर की ‘ए सूटेबल बॉय’ में नजर आए थे। उन्हें आखिरी बार कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी-स्टारर फिल्म ‘फोन भूत’ में देखा गया था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें