nayaindia सलमान के कहने पर साइन की ‘राधे’: रणदीप - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन | बॉलीवुड| नया इंडिया|

सलमान के कहने पर साइन की ‘राधे’: रणदीप

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि उन्होंने सलमान खान के कहने पर फिल्म राधे साइन की है। रणदीप हुड्डा ने सलमान खान के साथ ‘किक’ और ‘सुल्तान’ में भी काम किया है। अब वह सलमान के साथ फिल्म राधे में काम कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप नेगेटिव रोल में हैं।

रणदीप ने इस फिल्म में नेगेटिव रोल सलमान की सिफारिश पर किया था। रणदीप ने कहा कि कई नेगेटिव रोल्स को इनकार करने के बाद उन्होंने सलमान के कहने पर इस रोल को लिया। रणदीप ने बताया, “ मैं एक इंसान और एक अभिनेता के तौर पर सलमान की बहुत इज्जत करता हूं। काम करने का उनका अपना तरीका है क्योंकि हम साथ काम कर चुके हैं तो मुझे इसकी आदत है।

‘किक’ में मैंने सलमान खान का पीछा किया था और ‘सुल्तान’ में कोच बनकर उनको ट्रेनिंग दी थी। इस फिल्म में अब मैं देखूंगा कि उन्होंने मुझसे कितना सीखा है, क्योंकि इस बार वो मेरे पीछे होंगे और मैं उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश में होउंगा।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − two =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
सिब्बल का उबालः राहुल पर ‘बेतुके आरोप’ लगा हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा
सिब्बल का उबालः राहुल पर ‘बेतुके आरोप’ लगा हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा