जयपुर। अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनेत्री कृति सैनन के साथ फिल्म ‘मिमी’ की शूटिग राजस्थान के शेखावती क्षेत्र में करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि छोटे शहरों में कुछ आकर्षण होता है।
‘मिमी’ का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है, जिसमें एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो एक दंपत्ति के लिए सेरोगेट मां बनने से मना कर देती है। उसके बाद जो भी होता है, उससे उसकी जिंदगी बदल जाती है।
पंकज ने फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शुरुआत कर दी है। यह शेड्यूल 30 दिनों तक चलने वाला है। पंकज ने कहा, “छोटे शहरों में कुछ आकर्षण होता है। यह फिल्म को अलग वाइब और किरदार में जान डाल देता है। हम यहां एक महीने तक शूटिंग करने वाले हैं। इस टीम के साथ यहां आकर मैं काफी खुश हूं।”