नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान(Sunidhi Chauhan) की शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा जोरों पर है. खबरों के अनुसार, सुनिधि और उनके पति हितेश सोनिक (Hitesh Sonik) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि सुनिधि अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी कठिन दौर से गुजर रही हैं. हालांकि, उनके पति हितेश ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया. बता दें कि सुनिधि चौहान की हितेश सोनिक के साथ ये दूसरी शादी है.
ये भी पढ़ें :- राहुल वैद्य और दिशा परमार का Romantic Kiss सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले क्या क्यूट जोड़ी हैं…
सुनिधि ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चल रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि इस तरह की खबरें अफवाह मात्र हैं. इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. उनके और उनके पति हितेश के बीच सब ठीक है. उन्होंने कहा, अब सब ठीक है. हितेश और मैं एक साथ रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- करीना ने पहना ऐसा मास्क, कीमत सुन चौंक जाएगा हर कोई
सूत्रों की माने तो पहले उनके वैवाहिक जीवन में काफी उथल-पुथल थी और हाल ही में दोनों के बीच सुलह हुई है. दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं होने की खबरें उनके गोवा ट्रिप से लौटने के बाद आई थी.
ये भी पढ़ें :- Bollywood News : अभिनेत्री Ileana D’cruz ने कहा, ‘अनफेयर एंड लवली’ मनोरंजन से भरपूर और मजेदार कहानी है
बता दें कि सुनिधि और हितेश ने साल 2012 में शादी की थी. 1 जनवरी 2018 में उनके बेटे तेग का जन्म हुआ था. गौरतलब है कि ये सुनिधि चौहान की दूसरी शादी है. इससे पहले जब सुनिधि सिर्फ 18 साल की थी तब उन्होंने कोरियाग्राफर बोबी खान से शादी की थी. लेकिन कुछ कारणों वष ये शादी चल नहीं पाई और एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए.