Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सनी लियोन के यूएस टूर का शेड्यूल तैयार

मुंबई। एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अमेरिका टूर (America Tour) पर है। उनके शेड्यूल के मुताबिक, सनी 11 मार्च को ऑस्टिन (Austin) में, 12 मार्च को डलास (Dallas) में, 17 और 18 मार्च को ह्यूस्टन (Houston) में और 19 मार्च को शिकागो (Chicago) में पब्लिक अपीयरेंस देंगी। वेन्यू पहले से ही बुक हो चुके हैं, आयोजक कुछ और शहरों को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। टूर के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, अमेरिका में रहना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है।

ये भी पढ़ें- http://कनॉट प्लेस में जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आगाज

टूर पर मुझे अलग-अलग तरह के लोगों से बातचीत करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, अमेरिका में भी अलग-अलग कल्चर है, मुझे अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलने का मौका मिलता है। वे मुझ पर जिस तरह का प्यार बरसाते हैं, उसे देखकर अच्छा लगता है। यह मुझे खुशी देता है, यह मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में आने के बाद भारत में फिल्मी सफर शुरू करने वाली सनी ‘हेट स्टोरी 2’, ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में अपने डांस और काम के लिए जानी जाती हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version