राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

सनी पाजी एक बार फिर से आ रहे Border 2 का संदेश लेकर

Border 2 movie

Border 2 movie : साल 1997 में आई सनी देओल की मल्टी-स्टारर वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल की चर्चा लंबे समय से चल रही है। गदर 2 में सनी देओल की शानदार वापसी के बाद से ही बॉर्डर 2 की भी बात होने लगी थी। (Border 2 movie)

इसी साल जून में, मेकर्स ने एक टीज़र के जरिए फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया था। हालांकि, सनी देओल के अलावा फिल्म में कौन-कौन से सितारे होंगे, इसको लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं और मेकर्स ने अभी तक किसी अन्य कास्टिंग पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने कास्ट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)


फिल्म ‘बॉर्डर’ के निर्माता जेपी दत्ता के दामाद और बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर्स में से एक, बिनोय गांधी ने फिल्म से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं।

बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता, उनकी बेटी निधि दत्ता और उनके पति बिनोय गांधी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वर्तमान में बिनोय अपनी अगली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 9 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इसी दौरान, उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बॉर्डर 2 के बारे में नवीनतम अपडेट प्रदान किया है।

आयुष्मान खुराना आएंगे नजर

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट का ऐलान एक बड़े इवेंट में किया जाएगा। हाल ही में विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

हालांकि, बिनोय गांधी ने इन रिपोर्ट्स पर कोई टिप्पणी नहीं की और कहा कि स्टारकास्ट का ऐलान जल्द किया जाएगा। इसी महीने, वे एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहे हैं, जहां सभी स्टारकास्ट को उनके कैरेक्टर और गेटअप के साथ पेश किया जाएगा।

बॉर्डर 2 की शूटिंग नवंबर में शुरू

फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बिनोय गांधी ने बताया कि इसे निधि दत्ता ने लिखा है। उन्होंने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ को देखते हुए बड़े हुए लोग इस फिल्म के माध्यम से आर्मी का हिस्सा बनना चाहते थे।

निधि की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उनका पहला रिएक्शन था, “वाव, तुम्हारे पिता ने शानदार स्क्रिप्ट लिखी है।” जब पता चला कि स्क्रिप्ट निधि ने ही लिखी है, तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

बिनोय ने इस पल को गर्व का बताया और कहा कि एक लड़की, जो हर जुलाई में डिज्नी लैंड जाना चाहती है, ने अचानक ‘बॉर्डर’ के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट लिख दी।

बिनोय ने यह भी बताया कि वे बॉर्डर 2 की शूटिंग नवंबर में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले बताया गया था कि फिल्म को 23 जून 2026 को रिलीज़ किया जाएगा।

also read: मलाइका अरोड़ा ने मालदीव में बिताए खूबसूरत पल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें