nayaindia ‘सूर्या भोजपुरी’ बना भोजपुरी दर्शकों का पसंदीदा चैनल, शीर्ष पांच में शामिल -
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन| नया इंडिया| %%title%% %%page%% %%sep%%

‘सूर्या भोजपुरी’ बना भोजपुरी दर्शकों का पसंदीदा चैनल, शीर्ष पांच में शामिल

नई दिल्ली। भोजपुरी टीवी चैनलों की दुनिया में लोकप्रियता के मामले में सूर्या भोजपुरी चैनल बिहार-झारखंड में शीर्ष पांच और उत्तरप्रदेश-उत्तराखण्ड में शीर्ष चार में अपनी जगह बना चुका हैं। सूर्या भोजपुरी की लोकप्रियत बढ़ रही हैं। भोजपुरी दर्शकों की यदि बात करें तो आज सूर्या भोजपुरी उनका पसंदीदा चैनल हो चुका हैं। सूर्या भोजपुरी एक मनोरंजन चैनल हैं।जिनमें भोजपुरी भाषा के मनोरंजक कार्यक्रम नियमित रूप से प्रसारित किए जाते हैं।

चैनल के एमडी बीपी अग्रवाल का कहना हैं कि सूर्या भोजपुरी एक नवीनतम भोजपुरी दर्शकों का पसंदीदा टीवी चैनल में से एक हैं, लेकिन शीर्ष चार एवं पाँच में स्थान बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। चैनल हेड अमरेंद्र कुमार का कहना हैं कि सूर्या भोजपुरी शीर्ष प्रथम में स्थान बनाने को अग्रसर हैं। बिहार झारखंड सहित यूपी उत्तराखंड में अपनी लोकप्रियता बनायें रखने को लेकर आगे भी बेहतरीन मनोरंजक कंटेंट दर्शकों के लिए प्रस्तुत करते रहेंगे।आने वाले समय में चैनल रियलिटी शो का भी प्रसारण करेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 10 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भारत के तेवर देख ब्रिटेन ने बढ़ाई सुरक्षा
भारत के तेवर देख ब्रिटेन ने बढ़ाई सुरक्षा