मनोरंजन

Natinal Film Festival में छाया 'बिहार' सुशांत की छिछोरे बेस्ट हिंदी फिल्म, मनोज वाजपेयी बेस्ट एक्टर

ByNI Desk,
Share
Natinal Film Festival में छाया 'बिहार' सुशांत की छिछोरे बेस्ट हिंदी फिल्म, मनोज वाजपेयी बेस्ट एक्टर
New Delhi: आज 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गई. बिहार दिवस के आयोजित हुए इस अवार्ड शो में बिहार के दिवंगत कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. इसके साथ ही बिहार के रहने वाले मनोज वाजपेई  को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.  हालांकि धनुष को भी ये पुरस्करा संयुक्त रूप से मिला है.  वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रानाउत को चुना गया. मेल कैटगरी में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड केसरी के गाने तेरी मिट्टी में मिल जावां ..... के लिए बी. प्राक को मिला है.

कोरोना के कारण टल गये थे अवॉर्ड

बता दें कि कोरोना के कारण 2019 में इस अवॉर्ड शो का आयोजन नहीं हो पाया था. इसी कारण अभी 2019 में बनने वाली फिल्मों के लिए 2020 में अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया था. इस बाबत पीआईबी के सोशल मीडिया पर पूरी जानकारी दी गया थी. बिहार के लिए उसके स्थापना दिवस पर एक अच्छा तोहफा मिला. पुरस्कारों की घोषणा के बाद से एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धंजलि देने की जैसे बहार आ गयी. मेल कैटगरी में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड केसरी के गाने तेरी मिट्टी में मिल जावां ..... के लिए बी. प्राक को मिला है.   इसे भी पढ़ें-   शर्मनाक : 8 साल की बच्ची से रेप करने के बाद मुंह बंद करने के लिए पकड़ाया 5 रूपये का नोट 
Category WINNERS Film/Director/Author
BEST FEATURE FILM (हिंदी) छिछोरे डायरेक्टर- नितेश तिवारी
BEST एक्ट्रेस कंगना रनोट फिल्म- मणिकर्णिका, पंगा
BEST एक्टर मनोज बाजपेयी, धनुष (तेलुगु) फिल्में क्रमशः भोंसले, असुरन (तेलुगु)
BEST सपोर्टिंग एक्टर विजय सेतुपति फिल्म- सुपर डीलक्स
BEST सिंगर बी प्राक गीत- तेरी मिटटी (केसरी)
BEST सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी फिल्म- द ताशकंद फाइल्स
BEST एडिटिंग फिल्म- जर्सी (तेलुगु)
BEST ऑटोबायोग्राफी खासी
BEST स्क्रीनप्ले अडॉप्टेड गुमनामी
BEST सिनेमैटोग्राफी जलीकट्टू
BEST फीमेल सिंगर बार्दो
BEST फिल्म क्रिटिक सोहिनी चट्टोपाध्याय
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट सिक्किम
BEST नॉन फीचर फिल्म वाइल्ड कर्नाटक
BEST डायरेक्शन संजय पूरण सिंह चौहान फिल्म- बहत्तर हूरें
BEST चिल्ड्रेन फिल्म कस्तूरी (हिंदी)
BEST डायलॉग्स राइटर फिल्म- द ताशकंद फाइल्स
BEST ओरिजिनल स्क्रीनप्ले फिल्म- ज्येष्ठोपुत्री
BEST कोरियोग्राफी फिल्म- महर्षि (तेलुगु)
BEST स्टंट फिल्म- अवाने श्रीमाननारायण (कन्नड़)
BEST बुक ऑन सिनेमा अ गांधियन अफेयर : इंडियाज क्युरियस पोर्ट्रेयल ऑफ लव इन सिनेमा ऑथर- संजय सूरी
 

इसे भी पढ़ें- Life On Mars : मार्स पर जीवन संभव! Design studios ने शेयर की बनने जा रहे घरों की तस्वीरें 

 विभिन्न भाषाओं में मिले बेस्ट फिल्मों के अवॉर्ड
FILM LANGUAGE
पिंगारा तूलू
केंजिरा पनिया
अनुरूवड मिशिंग
लेवडू खासी
छोरियां छोरों से कम नहीं हरियाणवी
भूरन दी मेज छत्तीसगढ़ी
जर्सी तेलुगू
असुरन तमिल
रब दा रेडियो पंजाबी
साला बुराड़ बदला और कलिया अतितु ओड़िया फिल्म
इगीकोना मणिपुरी
कलानोत्तम मलयालम
बारडो मराठी
काजरो कोंकणी
अक्षी कन्नड़
छिछोरे हिंदी
गुमनामी बंगाली
रोनुआ हू नेवर सरंडर्स असमी
इसे भी पढ़ें- Monday Special: भगवान शिव से जुड़े अनोखे तथ्य, आइये जानते हैं भगवान शिव की संतानों के बारे में…
Published

और पढ़ें