राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

‘मिसेज फलानी’ में 9 अलग-अलग किरदार निभाएंगी स्वरा भास्कर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी अपकमिंग फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी। स्वरा भास्कर ने ‘रांझणा’, ‘अनारकली ऑफ आरा’, ‘वीरे दी वेडिंग’ समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज फलानी (Mrs Falani)’ के लिए पुराने जमाने के फैशन को दोहराया है। जिसमें वह 9 अलग-अलग अवतारों में 9 अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी। इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखती है। 

ये भी पढ़ें- http://सानिया मिर्जा अबु धाबी ओपन के पहले दौर में बाहर

अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वरा ने कहा, ‘मिसेज फलानी’ मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है। निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है। मैं वास्तव में इसे लेकर अभिभूत हूं! स्वरा अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के लिए उन्होंने अपनी नाक भी छिदवाई है। स्वरा से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी एक फिल्म में 12 तरह के किरदारों को निभाया है। उन्होंने रोम-कॉम ‘व्हाट्स योर राशि’ में 12 किरदार निभाए थे। इस फिल्म में उनके साथ हरमन बवेजा लीड रोल मे थे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें