मनोरंजन

जिंदगी की जंग हारे तारक मेहता के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में हुआ निधन

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
जिंदगी की जंग हारे तारक मेहता के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में हुआ निधन
Ghanashyam Nayak Died : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में प्रमुख किरदार निभाने वाले एक्टर नट्टू काका यानी घनश्याम नायक अब इस दुनिया में नहीं हैं. काफी लंबे समय के कैंसर की बीमारी का सामना कर रहे थे. 77 की उम्र में भी जब भी मौका मिलता था शूटिंग पर पहुंच जाते थे. कुछ समय पहले उनके तक़रीबन दो ऑपरेशन भी हुए थे. लेकिन अंतत वह जिंदगी की जंग हार गए. वह इस दुनिया से भले ही चले गए हो लेकिन फैंस के दिलो में और तारक मेहता की टीम का हिस्सा हमेशा रहेंगे. इसे भी पढ़ें-  शाहरुख खान ने खुद दी थी लाडले ड्रग्स लेने और सेक्स करने की इजाजत, अब गिरफ्तार हुए आर्यन असित मोदी ने ट्वीट कर दी निधन की जानकारी मशहूर कलाकार नायक (Ghanshyam Nayak) का जन्म 12 मई, 1944 को हुआ था. और का 77 साल का जीवन जीने के बाद उनका निधन हुआ. पिछले काफी लंबे समय से वे बीमार थे और कैंसर जैसी की मुश्किल जंग लड़ रहे थे. नट्टू काका के अचानक चले जाने से तारक मेहता की पूरी टीम काफी मायूस है. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- हमारे सबके प्यारे नट्टू काका अब नहीं रहे. इसे भी पढ़ें-  RCB vs PBKS : अब तंत्र करो या षड्यंत्र, आरसीबी को मिला ट्रॉफी जीतने का मंत्र – Playoffs में किया क्वालीफाई इन फिल्मों में छोड़ी अपनी छाप Ghanashyam Nayak Died : महान कलाकार घनश्याम नायक को भले ही नट्टू काका के रूप से पहचान मिली. लेकिन अपने छह साल के लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार रोल निभाए हैं. उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में शानदार काम किया, इनमें 'बेटा', 'लाडला', 'क्रांतिवीर', 'बरसात', 'घातक', 'चाइना गेट', 'हम दिल दे चुके सनम', 'लज्जा', 'तेरे नाम', 'खाकी' और 'चोरी चोरी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.   [web_stories title="true" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="20" order="DESC" orderby="post_date" view="circles" /]
Published

और पढ़ें