पटना/मुंबई। ‘इंडियन जेम्स बांड’ के नाम से मशूहर बिहारी बॉय ध्रुव वर्मा की इंडो पोलिश (पोलैंड) फिल्म ‘नो मीन्स नो’ का टीजर मुंबई में एक समारोह के दौरान जारी कर दिया गया है। यह भारत की पहली इंडो पोलिश फिल्म है, जो संभवत: 22 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में ध्रुव अलग रूप में नजर आएंगें। उनके इस फिल्म के टीजर को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी सराहना मिली है। इस समारोह में ध्रुव को सम्मानित भी किया गया है। 22 वर्षीय ध्रुव इन दिनों यूरोप और हॉलीवुड में चर्चित हैं।
फिल्म ‘नो मीन्स नो’ ध्रुव की एक्शन फिल्म है। फिल्म हिंदी, इंग्लिस और पोलिश में बनी है। ध्रुव पटना के कंकड़बाग के रहने वाले हैं। अभिनय का जुनून उन्हें स्कूल के दिनों से ही रहा था। अपने स्कूली जीवन के दौरान वे सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कि वाद-विवाद और नाटक दोनों में सक्रिय रूप से शामिल होते थे।
ध्रुव आजकल हॉलीवुड मेगास्टार मार्शल आर्ट्स मास्टर स्टीवन सिगल से एक वर्ष का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने पोलैंड में स्ट्रीजलिंका गन क्लब से हैंडगन, राइफल और शॉटगन की तकनीक में भी महारत हासिल की।
वे अपनी अगली फिल्म, ‘द गुड महाराजा’ के लिए घुड़सवारी और हथियार ट्रेनिंग ली। वे बताते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से भी बहुत कुछ सीखा है।