nayaindia Trailer of Pathan Shown on Burj Khalifa बुर्ज खलीफा पर दिखा 'पठान' का ट्रेलर
मनोरंजन

बुर्ज खलीफा पर दिखा ‘पठान’ का ट्रेलर

ByNI Desk,
Share

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी आगामी स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान (Pathan)’ के साथ चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में फिल्म के निर्माता फिल्म के चारों ओर एक चर्चा स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में दुबई (Dubai) में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में दिखाया गया। इसके बाद से यह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। 

बॉलीवुड स्टूडियो समूह यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने बुर्ज खलीफा पर चलने वाले ट्रेलर के एक वीडियो और कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया और लिखा, जब पठान ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर कब्जा कर लिया हैशटैग पठान ट्रेलर ऑन बुर्ज खलीफा। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है। सुपरस्टार भी कार्यक्रम स्थल पर ट्रेलर के प्रदर्शन में शामिल हुए। ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में शाहरुख काफी हैंडसम लग रहे थे, साथ ही उन्होंने ब्लैक लैदर जैकैट भी पहना था। कुछ प्रशंसकों के पेजों ने शाहरुख खान के दर्शकों के साथ बातचीत करने और पठान से उनके संवाद बोलने के वीडियो भी साझा किए हैं। एक वायरल वीडियो (Viral Video) में शाहरुख को बुर्ज से यह कहते हुए सुना जा सकता है, पार्टी रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी आएगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें