मनोरंजन

मच्छर के भिनभनाने की नहीं, नासा के मंगल ग्रह पर स्थित हेलीकॉप्टर की है ये आवाज !

Share
मच्छर के भिनभनाने की नहीं, नासा के मंगल ग्रह पर स्थित हेलीकॉप्टर की है ये आवाज !
Kep kenawrel (US) : 8 मई (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मंगल पर भेजे गए अपने हेलीकॉप्टर की शानदार तस्वीरें और वीडियो साझा करने के बाद लाल ग्रह पर उसकी आवाज जारी की है. जो मच्छर के भिनभनाने की आवाज की तरह प्रतीत हो रही है. नासा की कैलिफोर्निया स्थित ‘जेट प्रपल्शन लेबोरेटरी’ ने शुक्रवार को ‘इन्जेनुइटी’ हेलीकॉप्टर की पांचवीं परीक्षण उड़ान भरने से पहले अब तक की पहली ऑडियो क्लिप जारी की. एक सप्ताह पहले चौथी उड़ान के दौरान 2,500 परिक्रमण प्रति मिनट की गति से घूमने वाले हेलीकॉप्टर के ब्लेड की आवाज बहुत धीमी थी. यह किसी मच्छर के भिनभिनाने जैसी आवाज प्रतीत होती है. इसका कारण है कि चार पाउंड (1.8 किलोग्राम) वजनी यह हल्का हेलीकॉप्टर ‘पर्सिवरेंस’ रोवर के माइक्रोफोन से 260 फुट से अधिक दूरी पर था.

अन्य ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान

वैज्ञानिकों ने ब्लेड के घूमने की आवाज को अलग करके उसे बढ़ाया, ताकि उसे सुना जा सके. नासा के प्रायोगिक मंगल हेलीकॉप्टर ने 19 अप्रैल को धूलभरी लाल सतह से पहली उड़ान भरी थी और किसी अन्य ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान की उपलब्धि हासिल की. इस घटनाक्रम की तुलना राइट ब्रदर्स के प्रयोग से की जा रही है. इन्जेनुइटी हेलीकॉप्टर ने 1903 के राइट फ्लायर के सरीखे विंग फैब्रिक के साथ उड़ान भरी. राइट फ्लायर ने उत्तर कैरोलिना के किटी हॉक में ऐसा ही इतिहास रचा था. हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को 108 सेकंड की उड़ान भरी. इन्जेनुइटी ने फरवरी में मंगल के लिए उड़ान भरी थी. इसे भी पढें- चीन का बेकाबू राॅकेट आज गिरेगा धरती पर, हो सकती है भारी तबाही

मंगल ग्रह में है सबकी रूची

मंगल ग्रह में जीवन की तलाश काफी पहले से की जाती रही है. यहीं कारण है कि यहां से जुड़ी चीजें लोगों को खासा आकर्षित करती है. नासा भी समय-समय पर लोगों को अपने रिसर्च से जुड़ी चीजें आम लोगों के साथ साझा करता रहता है. इस कारण लोगों की भी रुची बनी रहती है. बता दें कि विश्वभर के वैज्ञानिक मंगल पर जीवन की उम्मीदें तलाश रहे हैं. इसके साथ ही नासा ने मंगल ग्रह के शोध के लिए एक अलग टीम तैयार की है जो सिर्फ वहां से जुड़े चीजों का अध्ययन करते हैं. इसे भी पढें- छोटी स्कर्ट पहन Rashami Desai ने लगाए ठुमके, डांस वीडियो हुआ वायरल
Tags :
Published

और पढ़ें