मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया (Bhediya)’ के दूसरे भाग की घोषणा की है। वरुण ने बुधवार को जियो स्टूडियोज इवेंट (Jio Studios Event) में यह घोषणा की। अभिनेता मंच पर आए, और फिल्म ‘भेड़िया 2 (Bhediya-2)’ के एक पोस्टर (Poster) का अनावरण किया। पिछले साल रिलीज हुई ‘भेड़िया’ के प्रमोशन (Promotion) के दौरान उन्हें भेड़िये की आवाज निकालते हुए भी देखा गया था। दूसरी किस्त के बारे में विवरण अभी गुप्त रखा गया है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon)-स्टारर ‘भेड़िया’ अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान (Dinesh Vijan) द्वारा निर्मित थी। यह दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी की तीसरी किस्त है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 71 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौपेंगें
Tags :Bollywood News Varun Dhawan