नई दिल्ली | Payal Rajput Glamorous Photos: पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में अपना जलवा बिखेर कर लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस पायल राजपूत (Payal Rajput) इन दिनों अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। पायल बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Smrat) की ’वीरे की वेडिंग’ (Veerey Ki Wedding) में भी अभिनय कर चुकी हैं जिसमें वे रिंकी वोहरा के किरदार में दिखाई दी थीं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan को धूल चटा Australia ने T20 World Cup से किया बाहर, अब फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से
Payal Rajput फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। पायल के सोशल मीडिया पर फैंस की संख्या भी अच्छी खासी है। पायल भी अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया डालती रहती हैं। अब पायल ने अपनी कुछ हाॅट फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
View this post on Instagram
Payal Rajput Glamorous Photos: इन तस्वीरों में पायल (Payal Rajput) काफी बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। पायल ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपना ऐसा बोल्ड अंदाज पहली बार ही दिखाया है। तेलुगू के अलावा पायल पंजाबी, हिंदी, तमिल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पायल ने कई भाषाओं की फिल्मों में सिर्फ काम ही नहीं किया है बल्कि अपने अभिनय की छाप भी छोड़ी है। जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं।