
मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ को आज तमिल और तेलुगु डब में लॉन्च हुई। अबूंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित, मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनेत्री निथ्या मेनन ने अपने अभिनय के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया है।
शो में अमित साध अपने पुरस्कार विजेता किरदार वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत और सयामी खेर के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं।
भारत और 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स अब अमेजन ओरिजिनल की बहुप्रशंसित सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज को तेलुगू और तमिल में से अपनी पसंद की भाषा चुनकर शो का आनंद ले सकते है।