मध्य प्रदेश

प्रत्याशी चयन में कांग्रेस और प्रचार में भाजपा

Share
प्रत्याशी चयन में कांग्रेस और प्रचार में भाजपा
भोपाल। प्रदेश में होने जा रहे एक लोकसभा व तीन विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच तू डाल - डाल मैं पात - पात की स्थिति चल रही है। भाजपा जहां प्रचार अभियान पर फोकस बनाए हुए हैं वे कांग्रेस में प्रत्याशी चयन में बाजी मार ली है। मंगलवार दोपहर तक कांग्रेस के सभी प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा में भी हलचल बढ़ गई है और मुख्यमंत्री के झाबुआ से लौटते ही एक बार फिर से बैठक हो रही है और संभावना है कि देर रात तक भाजपा के प्रत्याशी भी घोषित हो जाएंगे। Madhya Pradesh by elections दरअसल, प्रदेश में खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव प्रदेश के दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गए हैं। यही कारण है कि दोनों दल एक - एक कदम फूंक - फूंक कर चल रहे हैं। दोनों ही दलों में दावेदारों की लाबिंग ने भी उलझा दिया है। ऊपर से निर्णय करने वालों की मनसा भी भारी पड़ रही है। ऐसे में नए नए नाम सामने आ रहे हैं। मसनल, खंडवा लोकसभा में कांग्रेस की ओर से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सबसे सशक्त दावेदार माने जा रहे थे लेकिन पार्टी में खींचतान ऐसी मची कि अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और यादव के मना करते कांग्रेस ने पूर्व विधायक राज नारायण सिंह पूर्नी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। madhya pradesh by elections

Read also प्रत्याशी चयन बना चुनौती

खंडवा के साथ रैगांव और जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। रैगांव से जहां कल्पना वर्मा को पार्टी में मैदान में बता रहा है। वही जोबट से  महेश पटेल को प्रत्याशी बनाया है। बहरहाल, चारों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद भाजपा में हलचल तेज हो गई है। कल से नवरात्र प्रारंभ होंगे और नामांकन भरने में गति आएगी और नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख भी करीब आ गई है। 8  अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करके भाजपा पर मनोवैज्ञानिक दबाव प्रत्याशी घोषित करने का भले ही बना चुकी हो लेकिन उसे अभी भी खटका है कि कहीं भाजपा जोबट उसके नेताओं को तोड़कर प्रत्याशी ना बना ले जैसा कि जोबट में होने की पूरी संभावना है। जहां की सुलोचना रावत कांग्रेस की ओर से तीन बार विधायक रही और अब वे भाजपा में शामिल हो गई हैं और संभावना है कि उनके पुत्र विशाल रावत को चुनावी मैदान में भाजपा उतारेगी। भाजपा इन चारों सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर बहुत सतर्कता बरत रही है। उसे कांग्रेस के उम्मीदवारों के घोषित होने का भी इंतजार था अब कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और भाजपा भी अब कांग्रेसियों के मुकाबले बेहतर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की कसरत कर रही है। खंडवा लोकसभा सीट पर जिस तरह से हर्ष  चौहान और अर्चना चिटनीस के बीच टिकट को लेकर खींचतान चल रही है। ऐसे ही यहां दोनों को छोड़कर किसी नये प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोमर का नाम भी तेजी से उछला है। जोबट में विशाल रावत पृथ्वीपुर में शिशुपाल यादव या गणेशी नायक में से किसी एक को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर सकती है जबकि जोबट में बागरी परिवार के किसी एक सदस्य को मैदान में उतारेगी। कुल मिलाकर चारों चुनाव क्षेत्रों में भाजपा भले ही जमीनी स्तर की तैयारियों में कांग्रेश के मुकाबले आगे दिखाई दे रही हो लेकिन कांग्रेस‌ने भाजपा से पहले प्रत्याशी घोषित करके भाजपा पर मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ा दिया है और अब भाजपा प्रत्याशी भी जल्दी ही सामने होंगे।
Published

और पढ़ें