nayaindia Madhya pradesh election चढ़ता सियासी पारा
गेस्ट कॉलम

चढ़ता सियासी पारा

Share

भोपाल। भले ही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल सुबह के कर दिए गए हो लोगों ने कम से कम बाहर निकलने की योजना बनाई हो लेकिन सत्ता के लिए बेताब राजनीतिक दलों की योजना ना घर बैठेंगे ना किसी को बैठने देंगे चाहे कार्यकर्ता हो पदाधिकारी हो फिर राष्ट्रीय नेता विधायकों सांसदों मंत्रि हो मुख्यमंत्री हो सभी को जनता के बीच रहने के निर्देश मिल चुके हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को 15 मई से 15 जून तक क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए हैं इस दौरान कोई भी सांसद घर पर आराम नहीं करेगा हर घंटे की लाइव लोकेशन नमो एप पर अपलोड करनी होगी इस दौरान यदि किसी सांसद को कोई जरूरी काम आता है कोई पारिवारिक समस्या है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुमति लेकर ही वह क्षेत्र छोड़कर जा सकता है। सांसद चाहे वह किसी भी पद पर हो संगठन या सत्ता के केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा के सांसद हो सभी को सब को छोड़कर जनता के बीच क्षेत्र में जाने के लिए कहा गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएमओ सतत निगरानी करेगा किसी भी सांसद की लाइव लोकेशन में गड़बड़ी हुई तो तुरंत पता चल जाएगा जनता के बीच सांसदों को सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी तो देना ही है उनकी समस्याओं का भी निराकरण करना है गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे गांव को एकत्रित करके उपलब्धियां बताने और समस्याएं सुनने का दौर चलेगा।

बहरहाल जो सांसद मंत्री या नेता गर्मी के मौसम में ठंडे इलाकों में घूमने की योजना बनाए थे उनके लिए यह निर्देश भले ही मुश्किल में डालें लेकिन उनका पालन करना जरूरी हो गया है वैसे तो चुनावी वर्ष में तमाम राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है लेकिन जिस तरह से भाजपा में सख्ती से पालन करने को कहा गया है उससे विपक्षी दल को भी मैदान में जाना पड़ेगा प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लगातार मैदानी दौरे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सत्ता और संगठन के माध्यम से सक्रियता बढ़ाए हुए हैं 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आ रहे हैं जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है त्रिस्तरीय पंचायती राज इस सम्मेलन के साथ-साथ प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र को करोड़ो की सौगात भी देंगे जिसे पार्टी जन-जन तक पहुंचाना चाहती है वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में डट गए हैं शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने जहां उज्जैन में मंत्री मोहन यादव और पूर्व मंत्री पारस जैन की विधानसभा सीट उज्जैन उत्तर दक्षिण में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और यहीं से उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमला बोला उन्होंने कहा हे प्रभु महाकाल कांग्रेसमें जो दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो दिग्विजय सिंह जानते हैं की सिंधिया परिवार का ग्वालियर की तरह ही उज्जैन क्षेत्र में भी प्रभाव है इस कारण उन्होंने यहां पर ऐसा बयान दिया लेकिन सिंधिया भी कहां रुकने वाले थे उन्होंने भी पलटवार करते हुए कहा हे प्रभु महाकाल कृपया दिग्विजय सिंह जैसे देश विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार भारत में पैदा ना हो इन बयानों से समझा जा सकता है कि गर्मी के साथ साथ सियासी पारा भी तेजी से ऊपर चल रहा है आज शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सिवनी मालवा में पहुंच रहे हैं जो कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय हजारीलाल रघुवंशी का गढ रहा है संभाग के प्रभारी विधायक संजय शर्मा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र में बैठ कर ले रहे हैं।

होशंगाबाद जिले के सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है की जिस तरह से कार्यकर्ताओं का उत्साह गांव-गांव में देखने को मिल रहा है उससे सिवनी मालवा का गढ़ ध्वस्त होगा और फिर से यहां कांग्रेस जीतेगी। कुल मिलाकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सियासी पारा इस कदर चल गया है की ऐसी भीषण गर्मी में एसी कमरों में बैठने वाले राजनीतिज्ञ गांव गांव में लू के थपेड़े खा रहे हैं और भाजपा ने तो जहां भीषण गर्मी का घर ना बैठने का प्रोग्राम ही जारी कर दिया है वहीं कांग्रेस मुकाबले में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें