nayaindia Rashtriya Raj panchiyati Diwas विंध्य को साधगे मोदी
गेस्ट कॉलम

विंध्य को साधगे मोदी

Share

भोपाल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पहुंचेंगे जहां विंध्य सहित पूरे प्रदेश को अरबों रूपए की सौगात देंगे मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का या दूसरी बार विंध्य क्षेत्र का दौरा हो रहा है।

दरअसल त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के बाद पहली बार पंचायत प्रतिनिधियों का एक ऐसा सम्मेलन हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम होंगे लेकिन मध्यप्रदेश का यह कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। प्रदेश में जिस तरह से विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां चल रही है और 2018 के चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए पार्टी किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लगातार प्रदेश में प्रवास हो रहे हैं यही नहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत की भी प्रदेश में सक्रियता बनी हुई है।

बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा पहुंचेंगे जहां प्रदेश को अरबों रुपए की सौगात दी जाएगी वही 411000 हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे तथा जल जीवन मिशन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के लिए रीवा में 7573 करोड 64 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास करेंगे जिसमें रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना टमस समूह जल प्रदाय योजना सतना बाणसागर दो समूह जल प्रदाय योजना सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना सम्मिलित है। प्रधानमंत्री इस दौरान रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे जिसमें मध्य प्रदेश के रेल नेटवर्क के शत प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ-साथ बीना कोटा रेलखंड का दोहरीकरण छिंदवाड़ा नैनपुर मंडला को रेलखंड का गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक कम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप की नेशनल लॉन्चिंग भी करेंगे ई ग्राम स्वराज पोर्टल और पंचायत स्तर पर सामग्री ग्रह के लिए जेम पोर्टल का भी राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जाएगा। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री के आज के विंध्य क्षेत्र के दौरे से जहां एक और विकास के लिए सौगातें दी जाएंगी वही इस दौरे को लेकर सत्ता और संगठन सक्रिय है क्योंकि विंध्य क्षेत्र में पार्टी 2018 के प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। रैगांव विधानसभा के उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायती राज और नगरी निकाय के चुनाव में इस क्षेत्र में भाजपा को झटके लगे हैं तब से पार्टी 2023 के लिए जमावट कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से विंध्य को साधने के लिए महत्वपूर्ण अवसर मान रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें