nayaindia Five state assembly election हिंदू वोटों का नया, अजब मामला!
सर्वजन पेंशन योजना
हरिशंकर व्यास कॉलम | गपशप| नया इंडिया| Five state assembly election हिंदू वोटों का नया, अजब मामला!

हिंदू वोटों का नया, अजब मामला!

Five state assembly election

नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा की चुनावी रणनीति को एक नया संकट है। उसके हिंदू वोट काटने की विपक्ष राजनीति गोवा, यूपी, उत्तराखंड हर जगह भाजपा का संकट है। गोवा में भाजपा के नेता यह रोना रोते हुए थे कि तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हिंदू वोटों को डिवाइड किया। इसलिए कांग्रेस को फायदा। गोवा के ईसाइयों ने कांग्रेस को एकमुश्त वोट डाले वहीं जो हिंदू आबादी थी उसमें आप और तृणमूल कांग्रेस के हिंदू उम्मीदवारों से भाजपा के वोट कटे। मतलब विपक्ष ने सोच-समझ कर वह रणनीति बनाई, जिससे भाजपा का हिंदू वोट आधार घटे। Five state assembly election

यहीं बनारस की सीट पर ओवैसी की पार्टी का हिंदू ब्राह्मण उम्मीदवार भी क्या नहीं करेगा? हां, यूपी में कांग्रेस, बसपा और छोटी पार्टियों का उम्मीदवार यदि हजार-दो हजार, पांच हजार वोट भी ले तो वह हिंदू वोट भाजपा से ही थका, निराश, गुस्साई जात वाला वोट होगा। बसपा, कांग्रेस, ओवैसी, आप पार्टी ने यदि ब्राह्मण, राजपूत उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार खड़े किए हैं तो ये अखिलेश एलांयस के समीकरण के वोट लेते हुए नहीं हैं, बल्कि भाजपा के वोट काटते हुए हैं।

Read also आश्चर्य! भाजपा के खिलाफ ऐसा भौकाल!

ऐसे ही उत्तराखंड में भी आप पार्टी का रोल है। भाजपा के बाद मध्य-शहरी वर्ग के वोट में जिनका मोहभंग हुआ है उनका आप पार्टी के भौकाल में बहना बताया जाता है। यूपी में कांग्रेस और आप दोनों पार्टियों ने शहरवार ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जो भाजपा का कुछ न कुछ वोट खाते हुए हैं।

Hindu Politics Modi BJP

उत्तर प्रदेश में इसी के चलते भाजपा के सन् 2017 के 39.7 प्रतिशत वोट आधार में यदि दो-तीन प्रतिशत भी बिखरे तो आमने-सामने के मुकाबले में उलटफेर बनेगी। किसी शहर में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार भाजपा का ब्राह्मण वोट काटते हुए तो कहीं गुर्जर या कुर्मी वोट काटते हुए। ऐसा तानाबाना भाजपा ने भी बनाया। मतलब यादव बेल्ट में सपा से बिदके यादव उम्मीदवार व बसपा के मुसलमान उम्मीदवार सपा एलायंस के लिए वोटकटवा हो सकते हैं। पर इसका अधिक असर नहीं होगा क्योंकि यादव और मुसलमान वोट निश्चय के साथ सपा को एकमुश्त जाता हुआ लगता है। यादव और मुस्लिम वोटों के निश्चय का प्रमाण है कि पहली बार चुनाव हल्ले में माई समीकरण की चर्चा नहीं है। अखिलेश यादव ने होशियारी दिखाई जो यादव पट्टी में यादव कम व मुस्लिम बहुसंख्या के इलाके में मुस्लिम उम्मीदवार कम खड़े किए और भाजपा के वोटों व उसके जात समीकरण को छिन्न-भिन्न किया है।

Read also विरोधी वोट वोकल होता है

तभी यूपी में लड़ाई योगी बनाम अखिलेश में आमने-सामने की है। योगी के खिलाफ जनता अखिलेश को लड़ाते हुए है। भाजपा की मुश्किल है जो योगी जहां वोट दिलवाने (मुस्लिम-माफिया-बहू-बेटियों की सुरक्षा जैसी बातों) वाली पूंजी हैं वहीं जातीय समीकरण में लायबिलिटी भी। उनके चेहरे के कारण ही ब्राह्मण और पिछड़ी जातियों में सन् 2017 व 2019 वाला भाजपा मोह नहीं है। मतदान के पहले दो राउंड की चर्चाओं में ब्राह्मण परिवारों व मध्यवर्गीय शहरी परिवारों में वोट डालने का उत्साह नहीं था वहीं इनमें 30-40 प्रतिशत वोटों के खिलाफ पड़ने का भौकाल भी है।  

2014 से जात निरपेक्ष यूथ जिस उत्साह से मोदी-योगी का दिवाना हुआ था वैसी जोशीली भीड़ का न होना भी वह एक कारण है, जिससे मोदी, योगी, शाह की जनसभाओं, रोड शो में सिर्फ और सिर्फ प्रायोजित भीड़ की तस्वीरें मिल रही हैं। सो, कई कारणों से हिंदू जनमानस, कई तरह की भावनाओं और हाल की सच्चाइयों से ऐसा आहत हैं कि वह बेधड़क इस बार तो अखिलेश आएगा बोलने का साहस दिखा रहा है। जैसा मैंने पिछले सप्ताह लिखा योगी राज ने यूपी में हिंदुओं को ऐसा छिन्न-भिन्न व बिखेरा है कि भाजपा की चुनावी गणित के सभी फॉर्मूले भगवान भरोसे हैं। Five state assembly election

By हरिशंकर व्यास

भारत की हिंदी पत्रकारिता में मौलिक चिंतन, बेबाक-बेधड़क लेखन का इकलौता सशक्त नाम। मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक-बहुप्रयोगी पत्रकार और संपादक। सन् 1977 से अब तक के पत्रकारीय सफर के सर्वाधिक अनुभवी और लगातार लिखने वाले संपादक।  ‘जनसत्ता’ में लेखन के साथ राजनीति की अंतरकथा, खुलासे वाले ‘गपशप’ कॉलम को 1983 में लिखना शुरू किया तो ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ में लगातार कोई चालीस साल से चला आ रहा कॉलम लेखन। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम शुरू किया तो सप्ताह में पांच दिन के सिलसिले में कोई नौ साल चला! प्रोग्राम की लोकप्रियता-तटस्थ प्रतिष्ठा थी जो 2014 में चुनाव प्रचार के प्रारंभ में नरेंद्र मोदी का सर्वप्रथम इंटरव्यू सेंट्रल हॉल प्रोग्राम में था।आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों को बारीकी-बेबाकी से कवर करते हुए हर सरकार के सच्चाई से खुलासे में हरिशंकर व्यास ने नियंताओं-सत्तावानों के इंटरव्यू, विश्लेषण और विचार लेखन के अलावा राष्ट्र, समाज, धर्म, आर्थिकी, यात्रा संस्मरण, कला, फिल्म, संगीत आदि पर जो लिखा है उनके संकलन में कई पुस्तकें जल्द प्रकाश्य।संवाद परिक्रमा फीचर एजेंसी, ‘जनसत्ता’, ‘कंप्यूटर संचार सूचना’, ‘राजनीति संवाद परिक्रमा’, ‘नया इंडिया’ समाचार पत्र-पत्रिकाओं में नींव से निर्माण में अहम भूमिका व लेखन-संपादन का चालीस साला कर्मयोग। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में नब्बे के दशक की एटीएन, दूरदर्शन चैनलों पर ‘कारोबारनामा’, ढेरों डॉक्यूमेंटरी के बाद इंटरनेट पर हिंदी को स्थापित करने के लिए नब्बे के दशक में भारतीय भाषाओं के बहुभाषी ‘नेटजॉल.काम’ पोर्टल की परिकल्पना और लांच।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
कानून मंत्री का न्यायपालिका पर निशाना
कानून मंत्री का न्यायपालिका पर निशाना