nayaindia Hindenburg report Adani answer क्या जवाब देंगे अदानी?
सर्वजन पेंशन योजना
हरिशंकर व्यास कॉलम | गपशप| नया इंडिया| Hindenburg report Adani answer क्या जवाब देंगे अदानी?

क्या जवाब देंगे अदानी?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अदानी समूह के सामने दो रास्ते हैं। पहला तो यह है कि वह दुनिया की प्रतिष्ठित रिसर्च संस्था की ओर से लगाए गए आरोपों का बिंदुवार जवाब दें। हिंडनबर्ग ने शेयर बाजार में जोड़ तोड़ करने से लेकर, नकली तरीके से शेयरों के भाव बढ़ाने, ऑफशोर लिफाफा कंपनियों से निवेश कराने और धन शोधन सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी तथ्यों के साथ इनका जवाब दे सकती है, जो कि एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है। दुनिया के सभ्य देशों में ऐसा होता है कि किसी कंपनी पर ऐसे आरोप लगते हैं तो वह अपने दस्तावेजों के साथ जवाब देती है। हालांकि अदानी समूह ने बिंदुवार जवाब देने की बजाय मोटे तौर पर जवाब दिया है। कंपनी की ओर से एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया है, जिसमें उसने बताया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के 21 सवालों का जवाब अदानी पोर्टफोलियो प्रेजेंटेशन 2015 में दिया गया है। सोचें, हिंडनबर्ग ने दो साल रिसर्च करके 24 जनवरी 2023 को रिपोर्ट दी है, जिसमें सवाल उठाए गए हैं और कंपनी आठ साल पहले का डाटा पेश कर रही है!

हिंडनबर्ग रिसर्च का एक बड़ा आरोप यह है कि जो निजी ऑडिटर अदानी की शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की ऑडिट करते हैं वे बहुत रेपुटेड या साख वाली नहीं हैं। अदानी समूह की ओर से इसके जवाब में कहा गया है कि उसकी नौ सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ की ऑडिटिंग बिग 6 ऑडिटर्स द्वारा की गई है, जबकि एक अदानी टोटल गैस की ऑडिटिंग भी बिग 6 में से एक ऑडिटर द्वारा की गई है। कंपनी ने यह भी कहा है कि उसकी छह सूचीबद्ध कंपनियां संबंधित सेक्टर की नियामक संस्थाओं की निगरानी में हैं। हालांकि अदानी समूह के इस जवाब से हिंडनबर्ग रिसर्च संतुष्ट नहीं है। उसका कहना है कि उसके 88 सटीक सवालों का जवाब कंपनी नहीं दे रही है।

अदानी समूह के सामने दूसरा रास्ता यह है कि वह हिंडनबर्ग के साथ सीधी टक्कर करे। उसके ऊपर कंपनी की छवि बिगाड़ने, आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश रचने आदि के आरोप लगा कर मुकदमा करे। अभी तक ऐसा लग रहा है कि अदानी समूह दूसरा रास्ता अपनाने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह कानूनी कार्रवाई के लिए राय ले रही है। उसने हिंडनबर्ग के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है और इसे आधा अधूरा व दुर्भावनापूर्ण बताया है। दूसरी ओर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट को पूरी तरह से सही बताया है और कहा है कि वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट के अंत में अदानी समूह से 88 सवाल पूछे हैं। उसका कहना है कि उसने 88 स्पष्ट सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब कंपनी को देना चाहिए। रिसर्च एजेंसी ने रिपोर्ट को आधा अधूरा बताए जाने का भी जवाब दिया है। उसने बताया कि उसकी रिपोर्ट 106 पन्नों की है, जिसमें 32 हजार शब्द हैं और 720 संदर्भ दिए गए हैं। उसने दो साल तक इस पर काम किया है इसलिए उसके काम को ‘अनरिसर्चड’ नहीं कहा जा सकता है।

सवाल है कि यदि अदानी समूह हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करता है तो वह कहां होगी? रिसर्च एजेंसी ने अडानी समूह को चुनौती दी है कि वह उसके खिलाफ अमेरिका में कानूनी कार्रवाई शुरू करे, जहां उसका कार्यालय है या जहां से वह काम करती है। हालांकि इसकी संभावना कम है कि अदानी समूह इस अमेरिकी रिसर्च संस्था के खिलाफ अमेरिका में कार्रवाई करेगी। ऐसा मानने की एक वजह यह भी है कि हिंडनबर्ग ने कहा है कि उसके पास ऐसे दस्तावेजों की लंबी सूची है, जो उसे अदानी समूह से चाहिए। असल में अमेरिका से इस किस्म के मामलों में विवाद होने पर कानूनी कार्रवाई के दौरान ‘लीगल डिस्कवरी प्रोसेस’ की व्यवस्था है। यानी बिना जांच एजेंसी के कानूनी प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की रिकवरी की व्यवस्था है। सोचें, दो साल तक रिसर्च के बाद एजेंसी ने रिपोर्ट तैयार की है तो निश्चित रूप से उसके पास और भी बहुत सी जानकारी होगी, जिनकी पुष्टि अदानी समूह से दस्तावेज मिलने के बाद हो सकती है। तभी सवाल है कि क्या अदानी समूह यह जोखिम लेगा कि अमेरिका में कानूनी कार्रवाई शुरू करे, जहां उसे और दस्तावेज रिसर्च एजेंसी को देना पड़े और उसकी मुश्किल बढ़े? तभी अगर कानूनी कार्रवाई शुरू होती है तो भारत में ही होगी, जहां पूरी प्रक्रिया को प्रभावित करना बहुत आसान होगा।

By हरिशंकर व्यास

भारत की हिंदी पत्रकारिता में मौलिक चिंतन, बेबाक-बेधड़क लेखन का इकलौता सशक्त नाम। मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक-बहुप्रयोगी पत्रकार और संपादक। सन् 1977 से अब तक के पत्रकारीय सफर के सर्वाधिक अनुभवी और लगातार लिखने वाले संपादक।  ‘जनसत्ता’ में लेखन के साथ राजनीति की अंतरकथा, खुलासे वाले ‘गपशप’ कॉलम को 1983 में लिखना शुरू किया तो ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ में लगातार कोई चालीस साल से चला आ रहा कॉलम लेखन। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम शुरू किया तो सप्ताह में पांच दिन के सिलसिले में कोई नौ साल चला! प्रोग्राम की लोकप्रियता-तटस्थ प्रतिष्ठा थी जो 2014 में चुनाव प्रचार के प्रारंभ में नरेंद्र मोदी का सर्वप्रथम इंटरव्यू सेंट्रल हॉल प्रोग्राम में था।आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों को बारीकी-बेबाकी से कवर करते हुए हर सरकार के सच्चाई से खुलासे में हरिशंकर व्यास ने नियंताओं-सत्तावानों के इंटरव्यू, विश्लेषण और विचार लेखन के अलावा राष्ट्र, समाज, धर्म, आर्थिकी, यात्रा संस्मरण, कला, फिल्म, संगीत आदि पर जो लिखा है उनके संकलन में कई पुस्तकें जल्द प्रकाश्य।संवाद परिक्रमा फीचर एजेंसी, ‘जनसत्ता’, ‘कंप्यूटर संचार सूचना’, ‘राजनीति संवाद परिक्रमा’, ‘नया इंडिया’ समाचार पत्र-पत्रिकाओं में नींव से निर्माण में अहम भूमिका व लेखन-संपादन का चालीस साला कर्मयोग। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में नब्बे के दशक की एटीएन, दूरदर्शन चैनलों पर ‘कारोबारनामा’, ढेरों डॉक्यूमेंटरी के बाद इंटरनेट पर हिंदी को स्थापित करने के लिए नब्बे के दशक में भारतीय भाषाओं के बहुभाषी ‘नेटजॉल.काम’ पोर्टल की परिकल्पना और लांच।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 16 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
आज रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू
आज रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू