बेबाक विचार

नए नेताओं के उभरने का वक्त!

Share
नए नेताओं के उभरने का वक्त!
हां, सन् 2022 के साल में नए नेता जलवा बनाते हुए होंगे। नरेंद्र मोदी की कला घटेगी और नए क्षत्रप, नए नेता उभरेंगे। दो साल पहले नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह को ले कर जो भाव था, वह 2024 और 20292034  तक के आम चुनाव के लिए हिंदू प्रधानमंत्रियों की कतार बनाए हुए था। वह भाव अब उस सियासी मुकाम पर है जिसमें स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सियासी और निजी जीवन के महामृंत्युजय यज्ञ होने लगे है तो उत्तरप्रदेश में जातिय समीकरण ताकतवर बन रहे है। अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, चरणजीतसिंह चन्नी बिना सामने आए भी मोदी के लिए चुनौती बने है। विधानसभाओं के चुनाव अचानक भाजपा के लिए जी का जंजाल हो गए है। यह तब जब विपक्ष बिखरा हुआ है। विपक्ष के पास न मीडिया है और न पैसा। न ही उसके पास हिंदू-मुस्लिम धर्म की राजनीति है और न खैरात और फ्री बांटने के सात साला मोदी मॉडल जैसा कोई रिकार्ड है। और तो और विपक्ष के पास भाजपा जैसे तगड़े विधायक व चुनाव ल़ड सकने लायक संगठन मशीनरी भी नहीं है! Read also जैसे 2021 में ममता, स्टालिन, उद्धव,…. बावजूद इसके क्या गजब बात जो उत्तराखंड हो या गोवा या उत्तरप्रदेश सत्तावान मंत्री व विधायक भाजपा के जहाज से भागते हुए है। मानों भाजपा का जहाज डुबने वाला हो। पंजाब में हालात यह है कि 70 हजार कुर्सियों के लिए सात सौ लोग भी मोदी को सुनने नहीं पहुंचे। मणिपुर का जहां सवाल है तो वहां वैसे भी भाड़े के एलायंस पर भाजपा है।     इसका अर्थ यह नहीं कि विपक्ष के दिन आ गए है। जो होता हुआ है वह नए चेहरों के उभरने की परिस्थितियां  है जिनसे नरेंद्र मोदी की अपराजेयता में निश्चित ही छेद बनेंगे। नतीजतन सन् 2024 आते-आते नामुमकिन  नहीं जो हिंदू राजनीति की जब लुटिया डुबने जैसा हल्ला बने तो संघ परिवार को समझ ही नहीं आए कि करें तो क्या करें। सोचे, पंजाब में लड़ाई होगी कांग्रेस बनाम आप में! न भाजपा, न बादल और न अमरेंद्रसिंह। चरणजीत चन्नी और अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस बनाम आप में होगी चुनावी लड़ाई। ऐसे ही सबसे बड़े उत्तरप्रदेश में मोदी-शाह-योगी के आगे सीधा ल़डते हुए एक अकेले अखिलेश यादव! इस बारीक बात को समझे कि चुनाव अखिलेश के लिए जीवन-मरण वाले नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी के लिए है। मोदी-शाह-योगी तीनों के लिए है। मायावती आउट, औवेसी आउट, कांग्रेस आउट और एक अकेला अखिलेश यादव सीधे नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा। Read also नेता उभरेंगे, विपक्ष नहीं इसलिए यदि अखिलेश ने भाजपा का गुब्बारा पंचर कर दिया या मोदी-शाह के लिए जोडतोड से सरकार बनाने की भी नौबत ला दी तो उसके आगे कैसे प्रभाव होंगे? ऐसे ही कांग्रेस और राहुल-प्रिंयका गांधी को ले कर भले लोग माने रहे कि मोदी के सामने उनका कोई मतलब नहीं लेकिन यदि उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा तनिक भी पंचर हुई तब वह साल के आखिर के विधानसभा चुनावों में सचमुच मरे मनोबल से चुनाव लड़ती हुई होगी।
Tags :
Published

और पढ़ें