Article 370 | सन् 2019-20 के दो वर्षों की तुलना वाले वर्ष भारत के इतिहास में ढूंढे नहीं मिलेंगे। पहला तथ्य कि ये दो वर्ष जनता द्वारा छप्पर फाड़ जिताने के तुरंत बाद के हैं। आजाद भारत के इतिहास में नेहरू से ले कर डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि इधर शपथ हुई और उसके बाद कलह ही कलह के काम! तर्क के नाते ठीक बात है कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाना, सीएए कानून, राम मंदिर निर्माण का काम मामूली नहीं है। इस नाते चाहे तो इन दो सालों को उपलब्धियों के अभूतपूर्व वर्ष कह सकते हैं। जो कोई नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने कर दिया। तब जरा ठंडे दिल-विवेक से सोचें क्या कश्मीर समस्या का समाधान हो गया? क्या मुसलमान और पाकिस्तान ठंडे पड़ गए? सीएए बना तो क्या बांग्लादेशी भारत से बाहर जा रहे हैं? मंदिर बन रहा है तो क्या रामजी का आशीर्वाद बना है? इतना बड़ा काम है तो रामजी, शिवजी, लक्ष्मीजी क्यों भारत के हिंदुओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूष्ट हैं? ऐसा क्यों लग रहा है कि भारत से कोई बड़ा पाप हुआ है जो महामारी की सर्वाधिक मार हिंदुओं को झेलनी पड़ रही है? क्यों भाग्यशाली मोदी बदकिस्मती में महामारी की भयावहता का कलंक बनवा रहे हैं?
यह भी पढ़ें: भारतः ये दो साल!
Article 370 : इन दो सालों की कथा में सचमुच पाप-पुण्य, सत्य-झूठ, मूर्खता-समझदारी का सत्व-तत्व है। मैं बार-बार ऐसे शब्द लिखता हूं क्योंकि राष्ट्र जीवन कुल मिला कर बेसिक बात वाले कुछ शब्दो से ही बना-बिगड़ा होता है। मैं मानता हूं कि वैश्विक पैमाने, समकालीन इतिहास में भी सन् 2020-21 का वर्ष अकल्पनीय और विनाशक है। कहने वाले कहते ही हैं कि अमेरिका, ब्रिटेन को देखो, वे भी वायरस, बीमारी, मौत के मारे हैं। तो जैसा उनका साल वैसा हमारा साल! मगर इस तरह सोचना भी हमारे और उनके फर्क का प्रमाण है। महामारी आपदा है, ज्ञान-विज्ञान-अनुभव का सत्य है तो इसमें मायने-समझने वाली बात है कि अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप याकि विकसित-सभ्य देशों के प्रधानमंत्रियों-राष्ट्रपतियों ने कोविड-19 का क्या सत्य माना, कैसा व्यवहार, कैसे फैसले लिए? जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या सोचा, क्या किया?
यह भी पढ़ें: गद्दी पर रहेंगे, शासन क्या करेंगे!
जवाब है अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय देशों ने माना कि वायरस से मरेंगे। मौत को रोकने के लिए तत्काल लॉकडाउन, इमरजेंसी मेडिकल व्यवस्था बना लगातार चुस्त-एलर्ट, टेस्ट-ट्रेस-रिस्पांस में उन्हें रहना है। दूसरी सोच, दो टूक फैसला कि वैक्सीन बने, वह लगे, तभी नॉर्मल वक्त लौटेगा। क्या ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सत्य बोध, संकल्प, फैसले थे? अमेरिका, ब्रिटेन ने वायरस को चुनौती माना। टीका बनाने के लिए अरबों रुपए विज्ञान में खर्च किए और ज्योंहि बना पूरी आबादी के टीके का काम।… इन देशों ने मानव विकास के क्रम में चुनौती और जवाब की वैज्ञानिकता-सत्य में कोविड-19 को हैंडल किया ठीक विपरीत नरेंद्र मोदी ने हर वह काम किया जो या तो नकल से (जैसे बिना तैयारी के लॉकडाउन) था या झूठ-अंधविश्वास के वे फैसले थे, जिनसे आज दुनिया के आगे भारत की श्मशान, गोबर की तस्वीरें हैं। दीया, ताली-थाली, काढ़ा, रामदेव का अनुभव वह सच्चाई लिए हुए है, जिससे सन् 2020-21 का वक्त कुल मिला कर सन् 1918-20 (स्पेनिश फ्लू में भारत की बरबादी और करोड़ों लोगों की मौत) की पुनरावृत्ति है।
यह भी पढ़ें: दुनिया में डंका बजने का मिथक टूटा
वह अंग्रेजों की गुलामी का वक्त था जबकि आज…? तभी एक मायने में लगता है अंग्रेज अपनी सत्ता में खोये अपने में मस्त मरते हुए आम लोगों की बेफिक्री में थे तो वहीं सत्ता रूप, चरित्र क्या आज नहीं है? तब भी अंग्रेज लाट साहिब दुखियारों के बीच दौरे करते हुए, आंसू पोंछते, लकड़ी-कफन की व्यवस्था की चिंता करते हुए नहीं थे तो सन् 2019-20 के दो वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सत्ता का वैसा ही तो व्यवहार है। मोदी कहां संक्रमितों के बीच दौरे करते, लकड़ी-कफन पहुंचवाते और घर-घर टीका पहुंचाने या उसके लिए जरूरी जोर-जबरदस्ती करते हुए हैं?.. अंग्रेजों की सत्ता ने लोगों को अपने हाल पर मरने को जैसे छोड़ा था वैसा ही क्या इन दो सालों में नहीं दिखा। फिर भले बात किसानों की है, धरने पर बैठी बूढ़ी अम्माओं की हो या सांस की बूंद-बूंद के लिए तड़पते-मरते मरीजो की। … तभी अपना यह निष्कर्ष नोट रखें कि ये दो वर्ष असल में वह आधार वर्ष, वह नींव हैं, जिस पर अगले तीन वर्षों में अपने आप बरबादी का विशाल लाक्षागृह बनता हुआ होगा। अगले दो साल और ज्यादा खराब होंगे।(Article 370)