युवा चीनी उद्यमियों में 40 फीसदी महिलाएं

बीजिंग। चीन में 40 फीसदी युवा उद्यमी महिलाए हैं। एक ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह रिपोर्ट 16 से 35 वर्ष उम्र के 6,928 उद्यमियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसे चाइना फाउंडेशन फॉर यूथ एंटरप्रिन्योरशिप और चाइनीज एकेडमी ऑफ लेबर एंड सोशल सिक्योरिटी द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन उद्यमियों का सर्वेक्षण किया गया, उनमें से लगभग 70 प्रतिशत 25 वर्ष की उम्र से अधिक के थे जबकि लगभग 55 प्रतिशत अपने कारोबार शुरू करने से पहले कॉलेज छात्र थे।अधिमान्य नीतियों के तहत वैसे तो सभी क्षेत्रों के लोग उद्यमी बन रहे हैं, लेकिन इनमें कॉलेज छात्रों की बहुलता कायम है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनमें से 63 प्रतिशत लोग सेवा उद्योग व्यवसाय चलाते हैं।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!