मुस्लिम महिलाएं बोलीं, बने राम मंदिर

हापुड़। अखिल भारतीय मुस्लिम महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ के बैनर तले मुस्लिम महिलाओं ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग की है। महिलाओं ने कहा कि इस काम में मुस्लिम समाज को पूरा सहयोग देना चाहिए। इस बारे में संस्था ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
संस्था की प्रदेशाध्यक्ष इकरा चौधरी ने कहा कि सर्वेक्षणों में यह सिद्ध हो गया है कि अयोध्या में राम मंदिर था इसके अवशेष अभी मौजूद है। यह हमारे हिंदू समाज की आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस पर मंदिर निर्माण ही होना चाहिए और मुस्लिम समाज भी इसमें पूरा सहयोग दे ताकि देश में आपसी सद्भाव और मजबूत हो सके। इस मौके पर संजीदा, सितारा, मीना, जमीला, गुलफशां, आसिफ, फुरकान, मुस्तफा आदि मौजूद थे।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!