ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन माॅल में लोहे का भारी स्लैब गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन माॅल में लोहे का भारी स्लैब गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई गंभीर
पुणे | Pune Building Collapsed: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुणे में येरवडा के शास्त्री नगर इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (under construction bulding)  गिर है। जिसमें 5 मजदूरों को मौत हो गई है और तीन घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan : SDM को चढ़ा पुष्पा का बुखार कहा- मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रूकेगा नहीं…. (Watch Video) देर रात हुआ हादसा Pune Building Collapsed: पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन इमारत (Under Construction Mall) गिरने की ये दुखदायी घटना गुरूवार देर रात करीब 11.45 बजे हुई। मॉल के निर्माण कार्य के स्टील वर्क का काम जारी था, तभी अचानक से लोहे की सरिए का जाल मजदूरों पर गिर गया। जिसमें 5 मजदूरों की मौत होना सामने आया है और 3 घायल हो गए है। सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- पति बदलने का शौक रखने वाली दुल्हन का खुला राज, जिनकी नहीं हो रही शादी उनको बना लेती अपना पति इमारत गिरने की जांच जारी, दोषी को मिलेगी सजा अभी इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं लग पाया है पुलिस जांच में जुटी हई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि काम के दौरान कॉन्ट्रैक्टर ने किसी भी प्रकार की सावधानियां के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। ये भी पढ़ें:- मेरठ में AIMIM चीफ ओवैसी पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, कहा- हम सब महफूज हैं, अलहमदु’लिलाह पीएम मोदी ने जताई गहरी संवेदनाएं पुणे के इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ की से एक ट्वीट में कहा गया है कि, पुणे में निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। इस हादसे में घायल हुई सभी लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
Published

और पढ़ें