Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंजीनियर युवराज की मौत से पहले का वीडियो आया सामने

नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की दर्दनाक मौत से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने इस हादसे की भयावहता को और गहरा कर दिया है। यह वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है, जिस दिन युवराज की कार पानी से भरे इलाके में फंस गई थी और बाद में वह खुद कार समेत डूब गया। 

वीडियो में युवराज अपनी कार की छत पर बैठा हुआ दिखाई देता है, जहां उसने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाई हुई है ताकि अंधेरे और पानी के बीच उसकी स्थिति स्पष्ट हो सके। वीडियो में युवराज के पिता की आवाज भी सुनाई देती है, जो बेटे को लगातार हिम्मत बनाए रखने के लिए कह रहे हैं।

पिता उसे आश्वस्त करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है और वे एक और गाड़ी मंगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। इस दौरान आसपास मौजूद लोग और दमकल विभाग के कर्मचारी भी युवराज को धैर्य रखने की सलाह देते नजर आते हैं।

Also Read : आईसीसी वनडे रैंकिंग: डेरिल मिचेल बने नंबर वन बल्लेबाज, विराट कोहली को पछाड़ा

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि दमकल विभाग के कर्मचारी पानी में उतरकर हालात का जायजा लेने का प्रयास करते हैं। एक दमकलकर्मी पानी में नीचे उतरता है, लेकिन कुछ ही देर में ऊपर खींचने के लिए कहता है। वह बताता है कि नीचे काफी दलदल है और पानी की स्थिति बेहद खतरनाक है। इस पर युवराज के पिता उससे पानी की गहराई के बारे में पूछते हैं। जवाब में युवराज खुद बताता है कि पानी बहुत गहरा है और वह आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं है।

बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका बारिश के बाद पानी से भर गया था, जिससे सड़क और आसपास के हिस्से एक तालाब जैसी स्थिति में तब्दील हो गए थे। युवराज की कार इसी पानी में फंस गई थी। शुरुआती समय में युवराज ने समझदारी दिखाते हुए कार की छत पर बैठकर मदद का इंतजार किया, लेकिन पानी का स्तर लगातार बढ़ता रहा।

वीडियो में साफ दिखता है कि बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद समय पर युवराज को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। कुछ ही देर बाद उसकी कार धीरे-धीरे पानी में और नीचे चली गई। कार के साथ ही युवराज भी पानी में डूब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से युवराज के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

सामने आए वीडियो ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग प्रशासन और संबंधित विभागों से सवाल कर रहे हैं कि आखिर समय रहते पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और पुलिस व प्रशासन इस हादसे के हर पहलू की पड़ताल कर रहे हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version