nayaindia Aryan Ananya Pandey NCB :
सर्वजन पेंशन योजना
देश

Aryan Ananya Pandey NCB : NCB को शक है कि Ananya जानती है Drugs Supplier को…

Share
Aryan Ananya Pandey NCB :

मुंबई | Aryan Ananya Pandey NCB : बॉलीवुड में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से रोज नए खुलासे हो रहे हैं. चैट से मिले साक्ष्यों के आधार पर NCB ने बीते लगातार दो दिनों अभिनेत्री अनन्य पांडे से पूछताछ की है. स्वाभाविक है कि अनन्या के जवाबों से एनसीबी संतुष्ट नहीं है इसीलिए एक बार फिर से सोमवार को उन्हें बुलाया गया है.हालांकि NCB की पूछताछ में शुरुआत से ही अनन्या ने ड्रग्स लेने से साफ इनकार किया है. चैट के बारे में भी अनन्या का कहना है कि वह सिर्फ मजाक कर रही थी.
Aryan Ananya Pandey NCB :

NCB को है इस बात पर शक

Aryan Ananya Pandey NCB : NCB ने जब आर्यन खान के फोन की जांच की तो पता चला कि अनन्या से आर्यन ने ड्रग्स के बारे में बातचीत की थी. NCB को इस बात का शक है कि कहीं ना कहीं अगर ना उस व्यक्ति को जानती है जो आर्यन को ड्रग्स सप्लाई करता था. हालांकि शुरुआती पूछताछ से ही अनन्या इस बात से साफ इंकार कर रही है कि वो ऐसे किसी व्यक्ति को जानती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NCB को किसी बड़े आदमी के नौकर की तलाश है जो इन कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई करता था.

इसे भी पढ़ें – ‘ओह माई गॉड 2’ में भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार, फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

डिलीट किए चैट और कॉन्टैक्ट

Aryan Ananya Pandey NCB : NCB को इस बात का शक है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अनन्या पांडे हरकत में आ गई. अपने आप को बचाने के लिए मिलना है मोबाइल फोन से सारे चैट और कांटेक्ट डिलीट कर दिए जो संदीप थे. चुकी आर्यन खान का फोन NCB के पास था इसीलिए एनसीबी को वह सब चैट मिल गए हैं. बता दें कि NCB ने अनन्या को समन भेजने के बाद लगातार दो दिनों तक पूछताछ की है. साथ में सोमवार को भी अनन्या को एनसीबी कार्यालय बुलाया है. इधर अनन्या के पास से जब्त किए गए सभी 7 गैजेट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh: प्रियंका की अलग तरह की पाॉलिटिक्स कहा- मेरी उम्र भी 50 है, मेरा भाई कहता है कि कम खाओ मोटी हो रही हो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें