Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू इंडिगो की एक उड़ान पाकिस्तान पहुंची

Indigo Flight :- खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू इंडिगो की एक उड़ान क्षण भर के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई। एयरलाइन की तरफ से बयान में बताया गया कि श्रीनगर-जम्मू इंडिगो उड़ान 6ई-2124 का खराब मौसम के चलते रास्‍ता बदलना पड़ा। ऐसा करना जरुरी हो गया था। मगर, बाद में उड़ान को उसकी सही दिशा अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा उड़ान के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले, एयरलाइन ने तुरंत दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया था। नतीजतन, जम्मू और लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) केंद्रों ने उड़ान के सुचारू डायवर्जन का रास्ता साफ किया। अधिकारी ने कहा मौसम संबंधी बदलाव के बावजूद विमान में सवार यात्री अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच गए हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version