पटना। बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने सोमवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Ateek Ahmad) और उनके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या को ‘स्क्रिप्टेड’ बताया। यादव ने कहा, हमें अपराधियों से कोई हमदर्दी नहीं है। उन्हें सजा मिलनी चाहिए लेकिन यह सही तरीका नहीं था। देश में कानून, न्यायपालिका और संविधान है। अपराधियों को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए। जिस तरह से अतीक और उसके भाई को पुलिस हिरासत में और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में मार दिया गया, यह ‘स्क्रिप्टेड’ लगता है। किसी ने उन्हें मारने को कहा। अगर इस तरह और वो भी पुलिस की हिफाजत में हत्याएं होती हैं तो सवाल उठेंगे।
ये भी पढ़ें- http://जहरीली शराब पीकर मरने वाले के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए
यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जो कुछ भी हुआ, वह अतीक अहमद (Ateek Ahmad) की मौत नहीं बल्कि कानून और संविधान की मौत थी। आरजेडी (RJD) नेता ने कहा, उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौत के काफी मामले हैं। सभी जानते हैं कि राज्य में किस तरह का शासन चल रहा है। अगर इस तरह की घटना किसी गैर-बीजेपी शासित राज्यों में होती, तो मानवाधिकार आयोग सहित विभिन्न एजेंसियां अब तक सक्रिय होतीं और स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाती। लेकिन यहां अब कुछ नहीं हो रहा है। (आईएएनएस)