Bihar News :- बिहार भाजपा में सब ठीक नहीं लग रहा। उसके एक विधायक ने पार्टी के एक अन्य विधायक के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शिकायतकर्ता मुरारी मोहन झा (Murari Mohan Jha) दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव (Mishri Lal Yadav) के बेटे धीरेंद्र कुमार धीरज (Dhirendra Kumar Dhiraj) ने उनकी छवि खराब करने के इरादे से एक फेसबुक पोस्ट अपलोड किया। झा ने कहा, फेसबुक पोस्ट में धीरज ने दावा किया कि मेरा शराब माफिया से गहरा संबंध है। यह बेहद आपत्तिजनक है। उसने केवल मेरी छवि खराब करने के लिए फेसबुक पोस्ट अपलोड किया है। इसलिए, मैंने 30 मई को बहादुरपुर थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, ‘आप इस महापुरुष को मोहम्मद इकबाल अंसारी (Mohammad Iqbal Ansari) की फोटो लगाने के लिए जानते हैं। ये केवटी की पंचायत समिति के अध्यक्ष के पति हैं और केवटी विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का धंधा चलाते हैं। अगर केवटी पुलिस में दम है तो झा को गिरफ्तार करो।
ये भी पढ़ें- http://गाएल मोंफिल्स कलाई की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे
वह एक होटल चला रहा है और ग्राहकों को शराब परोस रहा है। केवटी के लोग उसे उसके अवैध कृत्य के लिए माफ नहीं करेंगे। बहादुरपुर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने आईएएनएस को बताया, हमें 30 मई को मुरारी मोहन झा से शिकायत मिली है और धीरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल जांच चल रही है। कथित व्यक्ति को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। संपर्क करने पर अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा कि उन्हें अब तक प्राथमिकी की कोई जानकारी नहीं है। केवटी मेरा जन्म स्थान है और वर्तमान विधायक मुरारी मोहन झा के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। धीरेंद्र कुमार धीरज ने कहा, मैं मिश्रीलाल यादव का बेटा हूं और मैं किसी से नहीं डरूंगा। झा उस जगह पर राजनीति कर रहे हैं, जहां मैं दो बार मुखिया चुना गया था और मैं किसी के समर्थन से राजनीति नहीं कर रहा हूं। (आईएएनएस)