राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीन नहीं दे रही तो खुद खरीदेगी राज्य सरकार: नीतीश

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, तो राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीदकर लोगों का टीकाकरण जारी रखें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार (Bihar) में हो रही है।

ये भी पढ़ें- http://एनआईए ने संदिग्ध एलटीटीई लिंक के लिए तमिलनाडु में छापे मारे

देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करायें। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के मामले घटे या बढ़े कोरोना की निरंतर जांच जारी रखें। उन्होंने अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था और सभी प्रकार की दवायें एवं उपकरण उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करें। सभी को अलर्ट और एक्टिव रहना होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drill) करायें एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखें। बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav), वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary), मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Deepak Kumar), मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें