Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में लालटेन का दौर गया, अब एलईडी का जमाना: रवि किशन

New Delhi, Sept 23 (ANI): Bharatiya Janata Party (BJP) MP and actor Ravi Kishan speaks to the media on his film 'Laapataa Ladies' being selected for the India's official entry in the 97th Academy Awards, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के स्टार प्रचारक और सांसद रवि किशन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि बिहार से लालटेन का दौर जा चुका है अब बिहार में एलईडी का जमाना है।  

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजद के शासनकाल को ‘भ्रष्टाचार का दौर’ करार देते हुए कहा कि अब बिहार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

भाजपा सांसद ने दावा किया कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार नया मुकाम हासिल करेगा। लालटेन का दौर गया, अब एलईडी का जमाना है।

उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बिहार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। लाखों-करोड़ों के घोटाले होते थे। क्या आपने कभी सुना कि मोदी सरकार में कोई घोटाला हुआ। बिहार ने उस घोटालों के दौर को देखा है। आज बिहार जगमग हो रहा है। यह नया भारत है, जो 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।

Also Read : ‘लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन’ : केशव प्रसाद मौर्य

रवि किशन ने राजद के ‘लालटेन’ पर तंज कसते हुए कहा कि अब लालटेन का दौर गया। यह एलईडी लाइट का जमाना है।

बिहार में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि पटना का एयरपोर्ट लंदन की तरह दिखने लगा है। भव्य माता जानकी मंदिर बन रहा है। मखाने का प्लांट लगेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को 10,000 रुपए मिल रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अपना रोजगार शुरू करेंगी। दूसरी ओर पलायन रुकेगा और हर युवा के हाथ में नौकरी होगी।

बीते दिनों आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अपने बच्चों को जंगलराज के बारे में बताना चाहिए कि कैसे लोगों पर अत्याचार होते थे, कैसे शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन का प्रकाश फैलाया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version