Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पटना के बाढ़ में दम घुटने से चार लोगों की मौत

पटना। बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शौचालय की टंकी में शटरिंग खोलने के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पुराई बाग इलाके की है। पुराई बाग निवासी अरविंद कुमार (Arvind Kumar) के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी क्रम में सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में लगे शटरिंग को खोलने में हादसा हो गया। बताया जाता है कि शटरिंग खोलने पहले एक युवक टंकी के अंदर उतरा। 

जब उसका कुछ देर तक पता नहीं चला तो अन्य तीन लोग भी टंकी के अंदर गए। टंकी में फंसे सभी लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। स्थानीय लोग सभी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक पास के ही गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान बिट्टू कुमार (Bittu Kumar), पवन कुमार, भूना कुमार और जोगन कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Also Read:

फारूक अहमद बने बीसीबी के नए अध्यक्ष

फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ‘खाने की प्लेट’ की फोटो शेयर की

Exit mobile version