राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे गिरिराज सिंह का जोरदार स्वागत

पटना। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा (BJP) के नव निर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को यहां राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने जिसे व्हील चेयर पर बैठाकर झुनझुना पकड़ा दिया, वही आज बोल रहे हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तीसरी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंह शनिवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर हवाई अड्डे पर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार मिलकर बिहार का विकास करेंगे। पटना पहुंचने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि उन लोगों को जनता ने झुनझुना दिखा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार को आठ मंत्रियों के सहारे विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। प्रदेश और केंद्र की सरकार मिलकर किसान, मजदूर, बुनकरों के विकास के काम करेंगे। यही लक्ष्य है। उन्होंने जनता को इसके लिए बधाई भी दी। 

विपक्ष के नेता तेजस्वी के यादवों की हत्या किए जाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। विपक्ष के ज्यादा दिनों तक सरकार नहीं चलने के बयान पर कटाक्ष करते हुए टेक्सटाइल विभाग मंत्री गिरिराज (Giriraj Singh) सिंह ने कहा कि जनता ने जिसे व्हील चेयर पर बैठाकर झुनझुना पकड़ा दिया, वही आज बोल रहे हैं। भाजपा के ‘फायर ब्रांड’ नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बेगूसराय से चुनाव जीते हैं।

यह भी पढ़ें:

G7 में हिस्सा लेकर भारत रवाना हुए PM मोदी

बारिश से धुला अमेरिका-आयरलैंड का मैच, विश्व कप से बाहर पाकिस्तान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें