Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पश्चिम बंगाल में हिन्दू डरे हुए हैं, उनको वोट तक नहीं डालने देते: गिरिराज सिंह

New Delhi, Dec 14 (ANI): Union Minister Giriraj Singh speaks to the media, at Parliament House Complex in New Delhi on Saturday. (ANI Photo/Jitender Gupta)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल भाजपा द्वारा हिंदू मतदाताओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस मांग में दम है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दू डरे हुए हैं, हिंदुओं को वोट तक नहीं डालने देते हैं। 

गिरिराज सिंह की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर कहा, “पश्चिम बंगाल भाजपा ने जो मांग की है, वह बताता है कि पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी के नेतृत्व में हिंदू वोटरों को चुनाव में धमकाया जाता है और उन्हें वोट भी डालने नहीं देते हैं। इसलिए पश्चिम बंगाल भाजपा ने जो यह मांग की है, उनकी मांग में दम है। वहां के हिंदू मतदाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के व्यवहार से डरे हुए हैं। चुनाव आयोग ने अगर स्पेशल एक्शन नहीं लिया तो वहां के वोटरों को, हिंदुओं को बड़ी कठिनाई होगी।

Also Read : दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार

इससे पहले भाजपा के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले राष्ट्रपति शासन की मांग की थी। सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में हिन्दूओं को सताया जा रहा है, उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। राज्य में चुनाव से पहले हम राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के अंदर चुनाव कराना चाहिए। बिना राष्ट्रपति शासन के बंगाल में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव नहीं हो सकता है। जहां हिन्दू 50 प्रतिशत से कम हैं, वहां ये लोग हिन्दुओं को वोट डालने नहीं देंगे। पश्चिम बंगाल में 2026 में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। (Giriraj Singh)

गौरतलब है कि इस महीने शुरू हुई हिंसा के बाद हिंदू परिवारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। खासतौर पर मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version