Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं: गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह

New Delhi, Dec 04 (ANI): Union Minister Giriraj Singh speaks to the media at Parliament during the Winter Session, in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo/Rahul Singh)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई। इस बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें सिंधु जल संधि को सरकार ने निलंबित कर दिया है। सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान गीदड़ भभकी दे रहा है। पाकिस्तान की इस गीदड़ भभकी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा भारत इससे डरने वाला नहीं है। 

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से आतंकियों को चेताया है। मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां, जो बिहार में कैंडल मार्च निकालती हैं और जांच कमेटी की मांग करती हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत भी मांगा। पहलगाम में हुई घटना पर जांच की मांग करते हैं। विपक्ष जख्म पर नमक डालता है।

उन्होंने कहा कि लालू यादव और फारुख अब्दुल्ला जैसे लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। भारत की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी। आरजेडी पहलगाम घटना की जांच की मांग करती है। इन्हें शर्म आनी चाहिए।

Also Read : दिलचस्प है ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में ‘चोर’ का किरदार निभाना: सैफ अली खान

गिरिराज सिंह: पीएम मोदी का आतंकवादियों को सजा देने का संकल्प

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी बिहार दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा। हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ हैं। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version