Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वक्फ को लेकर ममता बनर्जी फैला रहीं भ्रम: गिरिराज सिंह

Giriraj Singh

Nagpur, Sept 26 (ANI): Union Minister of Textiles Giriraj Singh speaks to the media announcing the 45th Annual Conference of the Maharashtra Chapter of the Indian Association of Pathologists and Microbiologists (MAPCON 2024) that is scheduled to take place from September 27th to 29th, at Jawaharlal Nehru Medical College, Wardha and Datta Meghe Medical College, in Nagpur on Thursday. (ANI Photo)

Giriraj Singh : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह हिंसा सरकार की नाकामी का सबूत है और ममता बनर्जी हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगाया। (Giriraj Singh)

गिरिराज सिंह ने मुर्शिदाबाद की हिंसा को “दुखद” बताते हुए कहा कि यह घटना जम्मू-कश्मीर के 1990 के दशक की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि लोगों की दुकानें लूटी गईं, घर जलाए गए। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इतनी बड़ी घटना बिना सरकार की शह के नहीं हो सकती। ममता बनर्जी रक्षक थीं, लेकिन अब भक्षक बन गई हैं। क्या बंगाल कश्मीर या बांग्लादेश बन जाएगा?

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन संपत्ति और जान-माल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, जिसमें ममता सरकार पूरी तरह विफल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इस हिंसा ने बंगाल को “बांग्लादेश से भी आगे” पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जब माझी ही नाव डुबोए, तो क्या किया जाए? ममता बनर्जी की नीतियां हिंदुओं को बंगाल छोड़ने पर मजबूर कर रही हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

Also Read : वक्फ पर ईमानदारी से नहीं हुआ था काम, सिर्फ भू माफियों को हुआ लाभ: पीएम मोदी

वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध पर गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ मौलानाओं और विपक्षी नेताओं, खासकर राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी, द्वारा लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। वक्फ कानून में सुधार किया गया है। यह स्पष्ट है कि किसी की संपत्ति नहीं ली जाएगी। फिर भी भ्रम फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश हो रही है। कोई एक सबूत दिखाए कि यह कानून किसी के खिलाफ है।

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाने के लिए है, लेकिन विपक्ष इसे गलत तरीके से पेश कर रहा है। (Giriraj Singh)

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या वह बंगाल को अराजकता की ओर ले जाना चाहती हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version