Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मीसा भारती का भारी मतों से जीतना तय: लालू यादव

Misa Bharti Is Sure To Win With Huge Vote Lalu Yadav

पटना। बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार मीसा भारती का भारी मतों से जीतना तय है। लालू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) को चुनना है और पीएम मोदी को चुनाव हराना है। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रोड मार्च करने आए थे। पटना साहिब के लोग तो नहीं निकले, लेकिन, यह दोनों अपना मार्च हुलक-हुलक के करते रहे और राजद पर प्रहार करते रहे। उन्होंने कहा कि इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है। Lalu Yadav

इस बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जाने वाले हैं, पक्का जा रहे हैं, इनको बढ़िया से विदाई देना है। तेजस्वी का तबीयत खराब है, फिर भी वह आप लोगों के बीच रोज आ रहे हैं। काफी समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ताओं की एकजुटता से हमारा मनोबल बढ़ गया है। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन, उन्हें पता नहीं कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का बनाया हुआ संविधान है। जान रहे या जान जाए, देश के संविधान को मिटाने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें:

जल्द अपनी पुरानी लय हासिल करूंगा: राशिद खान

अर्जुन कपूर ने ‘इश्कजादे’ की 12वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया

Exit mobile version