Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी आज पूर्णिया हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के दौरे पर पहुंचेंगे। वे पूर्णिया में हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार का चौथा हवाईअड्डा होगा। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी करेंगे। गौरतलब है कि इस साल आम बजट में बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा हुई थी। प्रधानमंत्री एक दिन के पूर्णिया दौरे में करीब 40 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ होंगे।

प्रधानमंत्री चूनापुर स्थित पूर्णिया हवाईअड्डा का उद्घाटन करने के बाद गुलाबबाग जीरोमाइल के नजदीक शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके सबसे बड़ी जनसभा होने का दावा किया जा रहा है और सबसे बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्णिया सीमांचल का इलाका है, जहां भाजपा अपेक्षाकृत कमजोर है। लोकसभा चुनाव में भी इस इलाके में पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार की सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार हारे थे। तभी प्रधानमंत्री की इस सभा का बड़ा राजनीतिक महत्व है।

Exit mobile version