sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने जदयू से इस्तीफा दिया

पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने जदयू से इस्तीफा दिया

पटना। बेगूसराय (Begusarai) के पूर्व सांसद मोनाजिर हसन (Monajir Hasan) ने रविवार को बिहार के जनता दल-यूनाइटेड (JDU) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हसन ने बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मेरे जैसे 90 फीसदी नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। मेरे जैसे लोगों का पार्टी में कोई महत्व नहीं है। हम पार्टी में बिल्कुल गरम मसाला की तरह हैं। हसन ने कहा कि जदयू अपने वास्तविक लक्ष्य से भटक रहा है। महागठबंधन में मंत्रियों का कोई मूल्य नहीं है।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू कश्मीर में मध्यम तीव्रता का आया भूकंप

पार्टी चंद नेताओं के हाथ में है। राजद मुसलमानों को भाजपा के नाम पर डराकर उनका वोट ले रही है और ऐसे लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। हसन ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भेज दिया है। हसन राजद से इस्तीफा देने के बाद जदयू में चले गए थे। नीतीश कुमार ने उन्हें अपने कैबिनेट में मंत्री बनाया और 2009 के लोकसभा चुनाव में टिकट भी दिया था। वे तब बेगूसराय से निर्वाचित हुए थे। साल 2014 में, वह भाजपा में चले गए। इसके बाद वह फिर से जदयू में लौट आए थे। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें