दरभंगा में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद

दरभंगा में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद

दरभंगा। बिहार (Bihar) में दरभंगा जिले (Darbhanga District) के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार की सुबह पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार (Amit Kumar) ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधर पर वाटरवेज बांध किनारे रत्नोपट्टी मुहल्ला में आम के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station) क्षेत्र के बघला गांव निवासी जयवर्धन भगत (Jaivardhan Bhagat) के पुत्र रामसेवक भगत (Ramsevak Bhagat) के रूप में की गयी है।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर आतंकवादी ढेर

वह नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था और केलवा गाछी गांव में पान की दुकान चलाता था। वह तीन दिन पहले स्कूटी लेकर दुकान गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा था। कुमार ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को जांच के लिये बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (DMCH) भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त व्यक्ति की हत्या हुयी है या उसने आत्महत्या की है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें