पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उन्हीं की पार्टी जदयू के नेता जहां विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार के रूप में बता रहे है, वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) ने अब तो नालंदा सीट (Nalanda Seat) छोड़ने की बात करते हुए मुख्यमंत्री को इस सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश तक कर दी है। वैसे, नीतीश ने कई बार प्रधानमंत्री की दौड़ से खुद को बाहर बताया है। वे इन दिनों 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। नीतीश हालांकि खुद किसी पद की दावेदारी की बात भले नहीं कर रहे हों, लेकिन उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत नालंदा से जदयू के लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करूंगा कि नालंदा उनकी पारंपरिक सीट है और मैं उनका प्रतिनिधि हूं। हम चाहते हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री बनें।
ये भी पढ़ें- http://गढ़चिरौली में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
वे चाहेंगे तो मैं अपनी सीट छोड़ दूंगा। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार नालंदा का कई बार दौरा कर चुके हैं। वे स्थानीय लोगों से मिल भी रहे हैं। नीतीश (Nitish) ने हालांकि पत्रकारों द्वारा सांसद कौशलेंद्र कुमार के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि छोड़िए ना, आप लोग काहे चिंता करते हैं। नीतीश इन दिनों विपक्षी एकता को लेकर खूब सक्रिय हैं। कांग्रेस के नेता समेत वे आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी सहित वामपंथी दलों के कई नेताओं से मिल चुके हैं। अब उनके चुनाव लड़ने की बात को लेकर चर्चा ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। (आईएएनएस)