Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जी-20 में श्रम सुधार पर चर्चा

social security:- जी-20 के श्रम कार्य समूह की दो दिवसीय बैठक एक पृथ्‍वी, एक परिवार और एक भविष्‍य विषय के साथ आज बिहार की राजधानी पटना में शुरू हुई। बिहार के राज्‍यपाल राजेन्‍द्र विश्‍वनाथ आर्लेकर ने इस बैठक का उद्घाटन किया। श्री आर्लेकर ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रतिनिधियों को श्रम मुद्दों और मानवाधिकार को समाहित करते हुए सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। उन्‍होंने कहा कि इन मुद्दों पर व्‍यापक रूप से विचार करने से हम वंचित वर्ग के लोगों की शिकायतों का समाधान कर सकेंगे।

श्रम कार्य समूह एल-20 के अध्‍यक्ष हिरणमय पांडया ने कहा कि इस बैठक में श्रम सुधार और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा होंगी। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक कार्य बल में महिलाओं की भागीदारी को बढाना भी एजेंडे में शामिल है। अंतर्राष्‍ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट में महिलाओं की भागीदारी घट रही है।

बैठक में जी-20 सदस्‍यों और आठ अतिथि देशों के लगभग 150 प्रतिनिधि हिस्‍सा ले रहे हैं। बैठक के दौरान श्रम कार्य समूह और व्‍यवसाय-20 समूह के सदस्‍य कोविड महामारी के बाद विशेष रूप से रोजगार की स्थिति को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस शिखर सम्‍मेलन में जी-20 देशों की चुनौतियों और नये रोजगार अवसर के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Exit mobile version