भागलपुर। बिहार में भागलपुर (Bhagalpur) जिले के खरीक थाना (Kharik police station) क्षेत्र में अपराधियों ने प्रखंड जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं सरपंच पति पप्पू यादव (Pappu Yadav) को गोली मारकर (shot) गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सैदपुर गांव निवासी खरीक प्रखंड अध्यक्ष एवं सरपंच पति पप्पू यादव मंगलवार को अपने घर के दरवाज़े पर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी तीन की संख्या में मोटरसाइकिल से आये अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जदयू नेता को गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। इस सिलसिले में तीन-चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस एक युवक को हिरासत में ले कर कड़ी पूछताछ कर रही है। (वार्ता)