nayaindia Man kills twin sons in Gaya हैवान बना पिताः चार माह के जुड़वा पुत्रों को जमीन पर पटक कर मार डाला
बिहार

हैवान बना पिताः चार माह के जुड़वा पुत्रों को जमीन पर पटक कर मार डाला

ByNI Desk,
Share

गया। बिहार में गया (Gaya) शहर में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दो जुड़वा पुत्रों (twin sons) की हत्या (kills) कर दी।

मगध मेडिकल थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि मगध कॉलोनी रोड नंबर 5 निवासी देवेश शर्मा ने परिवारिक विवाद (family dispute) के कारण बुधवार की देर रात अपने चार माह के दो जुड़वा बच्चों को जमीन पर पटक कर मार डाला। घटना के बाद से देवेश शर्मा फरार है। वह टेंपो चलाने का कार्य करता है।

श्री कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। (वार्ता)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें