nayaindia Muzaffarpur road accident Uncontrolled truck crushed the crowd three died बिहार में अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को कुचला, तीन की मौत, लोगों में गुस्सा
बिहार

बिहार में अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को कुचला, तीन की मौत, लोगों में गुस्सा

ByNI Desk,
Share

मुज़फ्फरपुर। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक (truck) ने सड़क किनारे अस्थाई तौर पर दुकान लगाकर तरबूज बेच रहे दुकान के सामने लगी भीड़ को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत (death) हो गई। कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस के मुताबिक, सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास कुछ लोग अपने खेतों से तरबूज लाकर बेचा करते हैं और मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले इसे खरीदते हैं।

बुधवार की सुबह अस्थाई तरबूज दुकानदारों के पास भीड़ लगी थी। उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक भीड़ ने लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

घायलों मे एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें