nayaindia Nawada DJ playing song in dispute Youth killed बिहार में डीजे को लेकर कोहरामः एक युवक की हत्या, कई अन्य घायल
बिहार

बिहार में डीजे को लेकर कोहरामः एक युवक की हत्या, कई अन्य घायल

ByNI Desk,
Share

नवादा। बिहार में नवादा (Nawada) जिले के रजौली थाना क्षेत्र में बारात में डीजे ( DJ ) बजाने को लेकर हुये विवाद में एक युवक की हत्या (Youth killed) कर दी गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां गांव से रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान गांव निवासी लालमणि यादव के यहां बारात आयी हुयी थी। बरात में डीजे बजाने को लेकर बाराती और ग्रामीण के बीच विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य घायल हो गये। घायलों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अरविंद यादव के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें