Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएफआई का मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार

PFI mastermind arrested:- पीएफआई फुलवारीशरीफ मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय अण्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वांछित एक मुख्य आरोपी को बिहार पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, याकूब खान उर्फ सुल्तान को पूर्वी चंपारण जिले के उत्तर गोविंदरा गांव से गिरफ्तार कर एनआईए को सौंप दिया गया।

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया। पीएफआई पर प्रतिबंध लगने से कुछ ही समय पहले पटना के फुलवारी शरीफ में संगठन के मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था। पिछले साल हुई इस घटना के बाद से ही खान एनआईए की राडार पर था। वह पास के ही एक गांव का रहने वाला है।

एनआईए के अनुसार, खान एक फिजिकल ट्रेनर (जिम में व्यायाम कराने वाले प्रशिक्षक) के रूप में काम करता था लेकिन कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने में संलिप्त था।

एनआईए ने खान पर लक्षित हत्या को अंजाम देने, रेकी करने और हथियार खरीदने की साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। बिहार पुलिस ने दावा किया कि खान की गिरफ्तारी के साथ वह उन छह आरोपियों में से तीन को पकड़ने में सफल रही है जिनके बारे में एनआईए से सूचना मिली थी।

इसी साल मार्च में इरशाद आलम को पूर्वी चंपारण से पकड़ा गया था जबकि उसी जिले के मुमताज अंसारी को पिछले महीने तमिलनाडु में स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

Exit mobile version